Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत, जानें बिहार में लेटेस्ट रेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1305996

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत, जानें बिहार में लेटेस्ट रेट

Petrol Diesel Price: आज बिहार में पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव नहीं देखा गया है. राजधानी पटना में आज पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये में बिक रहा है.

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत, जानें बिहार में लेटेस्ट रेट

पटना: Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है. आज पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव नहीं देखा गया है. राजधानी पटना में आज पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये में बिक रहा है.

बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम
 
जगह                पेट्रोल                                 डीजल  

मुजफ्फरपुर    107.98 रुपये प्रति लीटर        94.70 रुपये प्रति लीटर
 
पूर्णिया          108.57 रुपये प्रति लीटर         95.50 रुपये प्रति लीटर
 
भागलपुर      108.68 रुपये प्रति लीटर         95.36 रुपये प्रति लीटर
 
गया             108.61 रुपये प्रति लीटर         95.31 रुपये प्रति लीटर

सुबह 6 बजे जारी हो जाते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी जाती हैं. जिसके बाद सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जुड़ जाने की वजह से इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. इस वजह से पेट्रोल डीजल के दाम इतने अधिक हैं.

ऐसे जान सकते हैं पेट्रोल डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देती हैं. कंपनी की वेबसाइट associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल व डीजल के रेट जानने के लिए आपको मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज करना होगा. हर शहर का कोड अलग है. शहर के कोड जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े-  Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

Trending news