Bihar Train Accident: इस हादसे में ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर मौजूद बचाव व राहत दल के कर्मी घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने में जुटे हैं.
Trending Photos
Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर जिले में बुधवार (11 सितंबर) की रात को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर मौजूद बचाव व राहत दल के कर्मी घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने में जुटे हैं. ये हादसा बक्सर में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ. इस भीषण हादसे के बाद डाउन लाइन की कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं. इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया है वहीं कई ट्रेनों रूट बदलकर परिचालन किया जा रहा है.
मौके पर मौजूद रेलकर्मियों ने बताया कि डाउन लाइन की तत्काल ऐसी हालत नहीं कि इससे कोई ट्रेन को गुजरने दिया जाए. इस हादसे के बाद ट्रेन नंबर 15125 और 15126 BSBS-PNBE जनशताब्दी ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट बदलकर उन्हें आगे के लिए रवाना किया जा रहा है. दीन दयाल उपाध्याय की ओर से आने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर डीडीयू-सासराम-आरा और डीडीयू-गया-पटना रूट से भेजा रहा है. संभावना है कि रेलवे विभूति एक्सप्रेस, गुवाहाटी-राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और पंजाब मेल समेत आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदलकर भेजेगी.
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
ये भी पढ़ें- Train Accident: बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 5 की मौत, 80 घायल
बनारस से पटना के बीच चलने वाली 15125/15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया. 12948 पटना अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन और 12487 जोगबनी आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस का भी रुट बदला गया. डॉउन डायरेक्शन में 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस, 12141 लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा के रास्ते चलाया जा रहा है. जबकि आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, भगत की कोठी-कामाख्या जंक्शन एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस, आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार जोगबनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और आनंद विहार- मधुपुर जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया पटना होकर चलाए जा रहा है.