Bihar Samachar: उक्त सभी न्यायिक अफसरों की पोस्टिंग, ट्रांसफर के जरिए हुई है. इनमें परिवार न्यायालय के छह प्रधान न्यायाधीश भी हैं. इन्हें जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.
Trending Photos
Patna: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) प्रशासन ने राज्य के 11 जिलों में नए जिला व सत्र न्यायाधीश की पदस्थापना की अधिसूचना को जारी कर दिया गया है. उक्त सभी न्यायिक अफसरों की पोस्टिंग, ट्रांसफर के जरिए हुई है. इनमें परिवार न्यायालय के छह प्रधान न्यायाधीश भी हैं. इन्हें जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. इनकी सूची कुछ इस प्रकार हैः
वहीं, बिहार ज्यूडिशियल एकेडमी पटना के निदेशक जितेंद्र कुमार को गया का न्यायाधीश बनाया गया है. पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (लिस्ट) मनोज कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर का न्यायाधीश बनाया गया है. बालसा के सदस्य सचिव कृष्ण मुरारी शरण को औरंगाबाद का जिला न्यायाधीश बनाया गया है. साथ हीं. औरंगाबाद के वर्तमान जिला न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र को भागलपुर जिले का न्यायाधीश घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः मूर्ति और पंडाल की अनुमति पर जिला प्रशासन उचित निर्णय लें: पटना हाई कोर्ट
इसी के साथ ही लखीसराय के वर्तमान जिला जज चंद्र प्रकाश सिंह को वैशाली (हाजीपुर) का जिला जज बनाया गया है. इसी कम्र में 6 जिलों के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीशों में अशोक कुमार पांडेय को मुंगेर जिले का न्यायाधीश बनाया गया है. वहीं, अजित कुमार सिन्हा को सिवान का, अजय कुमार श्रीवास्तव को लखीसराय का, राम बाबू त्रिपाठी को बांका का, कमरुल होदा (रोहतास-सासाराम) को जहानाबाद का और राजीव रंजन (बेतिया) को कटिहार का जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.