पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में वार्ड पार्षद गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1344420

पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में वार्ड पार्षद गिरफ्तार

अफसर अहमद समेत दर्जनों लोगों ने थाना का घेराव कर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार और दंगा फैलाने की धमकी दिया. जिसके आरोप में पुलिस ने वार्ड पार्षद असफर अहमद समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में वार्ड पार्षद गिरफ्तार

पटना : पीरबहोर पुलिस को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीरबहोर पुलिस ने एक को पूछताछ के लिए लाया था जिसे छुड़ाने के लिए वार्ड नंबर 40 के असफर अहमद अपने समर्थक के साथ थाने घेराव कर जमकर बबाल काटा और डीएसपी के साथ थानाध्यक्ष के साथ बदसलूकी किया. जिसे देखते हुए डीएसपी अशोक कुमार ने सिटी एसपी मध्य के निर्देश पर पीरबहोर थाने में सरकारी काम में बाधा डालने पुलिस के साथ दुर्वायवहार और दंगा फैलाने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज करते हुए असफर अहमद समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अपराधियों से कर रही पूछताछ
बता दें कि बीते रात गुप्त सूचना के आधार पर पीरबहोर पुलिस छापेमारी करने गए थे. जहां पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए थाना ला ही रहे थे कि इसी बीच कुछ असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. तीन पुलिस कर्मी को सड़क पर दौरा-दौरा कर जमकर पिटाई की गई है. जिससे की एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा है. उसे लेकर पीरबहोर थाने में कई अज्ञात पर मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

अपराधियों पर सख्त होगी कार्रवाई
वार्ड पार्षद अफसर अहमद समेत दर्जनों लोगों ने थाना का घेराव कर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार और दंगा फैलाने की धमकी दिया. जिसके आरोप में पुलिस ने वार्ड पार्षद असफर अहमद समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे जेल भेजने की तैयारी की जाने की डीएसपी अशोक कुमार ने फोन कर जानकारी दिया है. उनका कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़िए- एनएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में पकड़ाए 11 फर्जी नर्स और स्टाफ, लिखवाया माफीनामा

Trending news