पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जून से, मंगलवार को नहीं होगा इसका परिचालन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1748391

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जून से, मंगलवार को नहीं होगा इसका परिचालन

पटना और रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 27 जून से शुरू होगा. ट्रेन के दो ट्रायल रन पूरे हो चुके हैं. हालांकि दोनों ट्रायल रन के दौरान ट्रेन दो से तीन जगहों पर ट्रैक पर जानवर आ गए. एक जगह जानवर से टक्कर भी हो गई. 

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जून से, मंगलवार को नहीं होगा इसका परिचालन

रांची: पटना और रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 27 जून से शुरू होगा. ट्रेन के दो ट्रायल रन पूरे हो चुके हैं. हालांकि दोनों ट्रायल रन के दौरान ट्रेन दो से तीन जगहों पर ट्रैक पर जानवर आ गए. एक जगह जानवर से टक्कर भी हो गई. इससे ट्रेन को कोई क्षति तो नहीं पहुंची, लेकिन गति नियंत्रित करने के लिए तीन बार इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ा. 

रेलवे सूत्रों के अनुसार, नियमित परिचालन शुरू होने के पहले एक और ट्रायल रन कराया जा सकता है. इस बीच ट्रेन के परिचालन का शेड्यूल तय कर लिया गया है. एक-दो दिनों में आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया जाएगा. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी.

मंगलवार को इसका परिचालन नहीं होगा. हर रोज पटना जंक्शन से सुबह 7 बजे खुलकर यह दोपहर एक बजे रांची और 1.20 पर हटिया स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह हटिया से 3.55 बजे और रांची से 4.15 पर खुलकर रात 10 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी.

385 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन सवा छह घंटे का वक्त लेगी. बताया जा रहा है कि इसकी औसत स्पीड 61 किमी प्रति घंटा होगी.
किराया भी निर्धारित कर लिया गया है, लेकिन इसका ऐलान नहीं किया गया है.

सूत्रों के अनुसार पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1,760 रुपये और चेयरकार के लिए 890 रुपये देने होंगे. इसमें कैटरिंग की राशि नहीं जोड़ी गई है. यात्री अपनी इच्छा के अनुसार, खाने का ऑर्डर दे सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा.

इनपुट-आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- क्या केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन करेंगे तेजस्वी? इशारों में कही ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें- G-20 बैठक की मेजबानी के लिए तैयार पटना, सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा आगाज

Trending news