Petrol-Diesel Price Today: बिहार में गुरुवार (3 अगस्त) को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट को अपडेट कर दिया गया है. तेल कंपनियों की तरफ से जारी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट अनुसार, गुरुवार (3 अगस्त) को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Trending Photos
Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं. देश के हर नागरिक को इसका इंतजार रहता है कि आज पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) का क्या रेट तय किया गया है. इसी आधार पर बिहार में भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमत तय होती है. इस ऑर्टिकल में आपको बताएंगे कि बिहार के किन जिलों में आज (3 अगस्त) पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) का रेट कितना है.
बिहार में गुरुवार (3 अगस्त) को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट को अपडेट कर दिया गया है. तेल कंपनियों की तरफ से जारी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट अनुसार, गुरुवार (3 अगस्त) को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपए है, तो डीजल का रेट 94.04 रुपए है.
ये भी पढ़ें:काजल भरी आंखें, गुलाबी होठ, खूबसूरत ईयररिंग्स और खुले बाल, जानें कौन हैं प्राची सिंह
इन जिलों में जानिए पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम
भागलपुर- 108.56 रुपए, मधुबनी-108.77 रुपए, वैशाली -107.30 रुपए, पूर्णिया -108.71 रुपए, मुजफ्फरपुर -107.98 रुपए, सिवान-108.62 रुपए, गया-108.61 रुपए, भोजपुर-107.89 रुपए, दरभंगा-107.91 रुपए, किशनगंज-109.35 रुपए, समस्तीपुर-107.60 रुपए, दरभंगा-94.20 रुपए, मुजफ्फरपुर-94.82 रुपए, किशनगंज- 96.10 रुपए, मधुबनी-95.03 रुपए, समस्तीपुर-94.19 रुपए, भोजपुर-94.65 रुपए, वैशाली-94.56 रुपए, सिवान-95.37 रुपए, पूर्णिया-95.41 रुपए, भागलपुर-95.32 रुपए, गया-94.98 रुपए.
ये भी पढ़ें:Badhai Ho First Look Out: दुल्हन के लिबास में दिखीं तनुश्री, बधाई हो का पोस्टर जारी
मैसेज कीजिए पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट जान लीजिए
अगर आपको पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम को खुद से जानना चाहते हैं तो आपको बस केवल इतना काम करना होगा किए नंबर पर मैसेज करना होगा. आप 9224992294 पर जैसे ही मैसेज भेजेंगे आपको तुरंत रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, इसके अलावा भी तेल की कीमतों के बारे में भारत की बड़ी कंपनियां (आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल) अपनी वेबसाइट पर हर दिन की कीमत अपडेट करती है.