राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम नेताओं ने देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
Trending Photos
77th Independence Day: देश आज यानी 15 अगस्त को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पूरे देश में जश्न का माहौल है और राष्ट्रभक्ति से संबंधित तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (14 अगस्त, 2023) पर देश के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश की विकास यात्रा का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो, देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को मेरी हार्दिक बधाई! यह दिन हम सब के लिए गौरवपूर्ण और पावन है. चारों ओर उत्सव का वातावरण देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है.
It is necessary to make efforts at the local, national and global levels for the environment. In this context, it is noteworthy that we have achieved unprecedented goals in the field of renewable energy. pic.twitter.com/GlU5xEmIlg
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 14, 2023
77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!
Best wishes on Independence Day. We pay homage to our great freedom fighters and reaffirm our commitment to fulfilling their vision. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2023
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ. देश की आजादी में योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ. यह दिन हमें स्वतंत्रता के यज्ञ में स्वयं को आहूत करने वाले अमर बलिदानियों के स्वप्न के स्वर्णिम भारत के निर्माण के प्रति हमारे कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है. आइए, आजादी के अमृतकाल में हम राष्ट्र की एकता और समृद्धि में अपना सर्वोत्तम योगदान देने का संकल्प लें.
सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ।
देश की आजादी में योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।
यह दिन हमें स्वतंत्रता के यज्ञ में स्वयं को आहूत करने वाले अमर बलिदानियों के स्वप्न के स्वर्णिम भारत के निर्माण के प्रति हमारे कर्तव्यों का भी स्मरण कराता… pic.twitter.com/7ho41EOBFS
— Amit Shah (@AmitShah) August 15, 2023
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी.
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 14, 2023
भारत माता हर एक भारतीय की आवाज़ है!
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 14, 2023
নিজ হস্তে নির্দয় আঘাত করি, পিতঃ,
ভারতেরে সেই স্বর্গে করো জাগরিত।The chapters of our history are written in courage and resilience. As we hoist the tricolour, let's remember the sacrifices of our freedom fighters and pledge to uphold the values they fought for.
Let their…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 14, 2023
इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना भी साधा. 77वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को ममता बनर्जी ने कहा कि 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण लाल किले की प्राचीर से उनका आखिरी भाषण होगा. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. 6 महीने बाद संसदीय चुनाव जीतेगा. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल कुर्सी नहीं चाहता, ये बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता है. इंडिया गठबंधन पूरे देश में बीजेपी को खत्म कर देगा.
ये भी पढ़ें- भुखमरी से चांद तक का सफर..., पढ़िए आजादी के बाद 76 वर्षों में कितना बदला देश