Bihar Crime : बिहार के इस शहर में बनते है अवैध हथियार, पुलिस की कार्रवाई में चार लोग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1586625

Bihar Crime : बिहार के इस शहर में बनते है अवैध हथियार, पुलिस की कार्रवाई में चार लोग गिरफ्तार

मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भट्ठा टोला का है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बख्तियारपुर के भट्टा टोला में मिनी गन फैक्टरी में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है.

Bihar Crime : बिहार के इस शहर में बनते है अवैध हथियार, पुलिस की कार्रवाई में चार लोग गिरफ्तार

सहरसा : सहरसा में पटना एसटीएफ और बख्तियारपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने मिनिगन फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में निर्मित,अर्धनिर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने का कई सारा उपकरण भी बरामद हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला
मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भट्ठा टोला का है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बख्तियारपुर के भट्टा टोला में मिनी गन फैक्टरी में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद पटना से पहुंची एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से भट्टा टोला में महबूब आलम के घर पर छापेमारी की जिसके बाद पुलिस भी दंग रह गई. छापेमारी के दौरान पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मौके से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

घर में तहखाना बनाकर हथियारों का होता था निर्माण
बता दें कि कुछ लोगों ने घर में जमीन के अंदर तहखाना बनाकर हथियारों का निर्माण कर रहे थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से निर्मित और अर्धनिर्मित 9 देसी पिस्टल, 13 मैगजीन, 3 कारतूस, 1 बैरल और इसके अलावा हथियार बनाने वाले कई सारे उपकरण बरामद किया है. वहीं मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मुख्य रूप से मकान का मालिक महबूब आलम, शकील आलम, मो.मनोवर और शम्स तबरेज शामिल है. पुलिस गिरफ्त में आए चार लोगों में महबूब आलम बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भट्टा टोला का रहने वाला जिसके घर मे मिनी गन फैक्ट्री चलाया जा रहा था जबकि शकील आलम, मो.मनोवर और शम्स तबरेज मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है.

इस कार्रवाई पर क्या कहते है एसडीपीओ
बख्तियारपुर के एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और बख्तियारपुर थाना पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल कांड दर्ज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इनपुट- विशाल कुमार

ये भी पढ़िए-  Amit Shah Bihar Rally: अमित शाह ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज, बोले- 'नीतीश फिर से बिहार में लाएंगे जंगलराज'

Trending news