बिहार में कितना हुआ विकास? प्रशांत किशोर बोले-'बिना सुरक्षा लोगों से बात कर लें नीतीश'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1345788

बिहार में कितना हुआ विकास? प्रशांत किशोर बोले-'बिना सुरक्षा लोगों से बात कर लें नीतीश'

नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर प्रशांत किशोर ने कहा, 'बैठकर चाय पीने और खाना खाने से कुछ नहीं होने वाला है. वो (नीतीश) पहले भी बीजेपी के खिलाफ थे और फिर साथ चले गए थे.'

बिहार में कितना हुआ विकास? प्रशांत किशोर बोले-'बिना सुरक्षा लोगों से बात कर लें नीतीश'

पटना: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज के तहत बिहार के तमाम जिलों की यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमलावर हैं. इस बीच, पीके ने देश और बिहार के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर Zee Media से खास बात की.

  1. नीतीश कुमार कुर्सी से चिपकने वाले व्यक्ति: PK
  2. विपक्ष एकता कितनी सफल होगी समय बताएगा: प्रशांत किशोर

बिहार का असर देश पर नहीं: PK
पीके ने बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन को लेकर कहा, 'राज्य में हुए ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देश से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. इससे देश का राजनीति में बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा.'

'खाने-पीने से कुछ नहीं होने वाला'
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर प्रशांत किशोर ने कहा, 'बैठकर चाय पीने और खाना खाने से कुछ नहीं होने वाला है. वो (नीतीश) पहले भी बीजेपी के खिलाफ थे और फिर साथ चले गए थे. इसलिए जनता सबकुछ जानती है.'

'नीतीश के मुहिम की कोई वैल्यू नहीं'
विपक्षी एकता पर पीके ने कहा, ' 2014 के बाद भी सारे विपक्षी दल विलय की बात कर रहे थे लेकिन कुछ नहीं हुआ. विपक्षी एकता की जो मुहीम शुरू हुई है उसका कोई वैल्यू नहीं है. विपक्षी एकता के लिए जमीन पर उतरना होगा और काम करना होगा.'

बिहार में नीतीश कुमार ने किया विकास?
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने विकास नहीं किया है. राज्य आज भी पिछड़ा है. बिहार में कुछ नहीं सुधरा है. नीतीश कुमार के खिलाफ जनता के मन में गुस्सा है. बिहार में अब नीतीश कुमार को जनता के समर्थन से जीत पाना मुश्किल है.'

'बिना सुरक्षा के जाएं नीतीश'
इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार सरकारी सुरक्षा के बिना निकल जाए, लोगों से बात करें तो विकास समझ में आ जाएगा. 

'नीतीश कुर्सी से चिपकने वाले व्यक्ति'
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में कुछ नहीं सुधरा है. नीतीश कुमार 10 वर्षों से राजनीतिक बाजीगरी दिखा रहे हैं और कुर्सी से चिपके हुए हैं.

बिहार में शराबबंदी सफल हुई?
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो गई है. शराबबंदी के कारण राज्य में कानून-व्यवस्था फेल है. पीके ने कहा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि राहुल गांधी को उन राज्यों में यात्रा करनी चाहिए जहां कांग्रेस के सामने बीजेपी है.

ये भी पढ़ें-प्रशांत किशोर बोले-'फेविकोल कंपनी वाले नीतीश कुमार को बनाए ब्रांड एंबेसडर'

Trending news