यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेलवे करने जा रहा है कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1364525

यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेलवे करने जा रहा है कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे हैरान

पटना व राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली रेल की 12 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे एसी 3 टियर इकोनॉमी के एक-एक कोच, वहीं 6 ट्रेनों में एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच लगाने को भी मिली मंजूरी. 

 

(फाइल फोटो)

हाजीपुर : यात्रियों को आरामदायक और बेहतर रेल यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए एक और पहल के रूप में पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना एवं राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली पूर्व मध्य रेल की 12 जोड़ी ट्रेनों में उन्नत और आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगाने का निर्णय ले चुकी है. यह यात्रियों को कम किराए पर बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा. 

इन ट्रेनों में बहाल कर दी गई है ये सुविधा 
यह सुविधा 13237/13238 एवं 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस में पटना से 24.09.200 से जबकि कोटा से 25.09.2022 से बहाल हो जाएगी. जबकि 12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 27.09.2022 से तथा नई दिल्ली से 28.09.2022 से, गाड़ी संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलुरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 23.09.2022 से तथा एसएमभीटी बेंगलुरू से 26.09.2022 से, 22355/22356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 21.09.2022 से तथा चंडीगढ़ से 22.09.2022 से, 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस में पटना से 27.09.2022 से तथा जम्मूतवी से 28.09.2022 से वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगने लगेगा. 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में पटना से 20.09.2022 से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.09.2022 से बहाल कर दिया गया है. 

इन ट्रेनों में भी उपलब्ध होगी ऐसी सुविधा 
इसी तरह 12395/12396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 05.10.2022 से तथा अजमेर से 07.10.2022 से, 13282/13281 राजेंद्रनगर टर्मिनल-डिब्रूगढ़-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01.10.2022 से तथा डिब्रूगढ़ से 03.10.2022 से, 13246/13245 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01.10.2022 से तथा न्यू जलपाईगुड़ी से 02.10.2022 से, 13248/13247 राजेंद्रनगर टर्मिनल-कामाख्या-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 02.10.2022 और कामाख्या से 04.10.2022 से, 13242/13241 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 26.09.2022 से तथा बांका से 27.09.2022 से जबकि गाड़ी संख्या 13288/13287 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 29.09.2022 से एवं दुर्ग से 01.10.2022 से यह सुविधा उपलब्ध होगी.

6 अन्य ट्रेनों में एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच
यह सुविधा 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस में 23.10.2022 से, 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 23.10.2022 से, 14015 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 23.10.2022 से, 14007 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 28.10.2022 से एवं 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 27.10.2022 से वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का एक-एक कोच लगाया जाएगा । जबकि गाड़ी संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल में 20.09.2022 से यह सुविधा बहाल की गयी है.

3RD AC इकोनॉमी का किराया नियमित 3RD AC की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत कम
यह सस्ती वातानुकूलित रेल यात्रा सेवा है. नए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का किराया नियमित वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत कम है. वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में नए वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का बेस फेयर मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास के किराए का 2.4 गुना रखा गया है. जबकि मौजूदा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का बेस फेयर स्लीपर क्लास के किराए का 2.6 गुना है. 

तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच होगा आधुनिक सुविधाओं से लैस
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें सुगम प्रवेश द्वार, पर्सनल रीडिंग लाईट, प्रकाशमय बर्थ इंडिकेटर्स, अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक सीढ़ी वहीं खाने-पीने के लिए खास तरह का स्नैक टेबल, दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलट, अग्नि सुरक्षा हेतु विश्वस्तरीय मानकों का प्रावधान किया गया है. मौजूदा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोचों की तुलना में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में बर्थ की संख्या अधिक है. इसका उद्देश्य आम लोगों को भी किफायती दर पर आरामदेह यात्रा की सुविधा देना है. 
(रिपोर्ट- स्वयंप्रकाश)

ये भी पढ़ें- माता का आशीर्वाद पाने बूढ़ी काली की शरण में जाएंगे शाह, जानिए क्या है मंदिर का इतिहास

Trending news