Bihar Politics: जेडीयू नेता राजीव रंजन ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने सिर्फ अपने परिवार को सशक्त बनाया, बिहार के लिए कुछ नहीं किया. लालू प्रसाद यादव ने जातिगत जनगणना के लिए संघ और भाजपा पर दबाव डालने की बात कही थी.
Trending Photos
पटना: Bihar Politics: जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने अपने लंबे राजनीतिक करियर के दौरान सिर्फ अपने परिवार को सशक्त बनाने का काम किया है जबकि बिहार के विकास के लिए कुछ खास नहीं किया है.
राजीव रंजन ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद 1990 से 2005 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने भी मुख्यमंत्री के रूप में काम किया. इन 15 वर्षों के शासन में वे पंचायत व्यवस्था में आरक्षण लागू करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले नहीं ले सके. उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद केंद्रीय मंत्री के रूप में यूपीए सरकार पर दबाव डालकर जातीय जनगणना की मांग के भी पूरा करा सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. साथ ही कहा कि लालू प्रसाद ने केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ पटना में लगे पोस्टर, भूमिहार विवाद पर बताया गया 'रावण'
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जातिगत जनगणना का मार्ग दिखाया है. उन्होंने बताया कि न केवल जातीय सर्वेक्षण पूरा हुआ है, बल्कि गरीब परिवारों की पहचान कर उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं की भी नींव रखी जा चुकी है. जेडीयू नेता राजीव रंजन ने झारखंड विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत जारी है और जल्द ही इसके परिणाम साझा किए जाएंगे.
साथ ही आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक पोस्ट में कहा कि इन संघ और भाजपा वालों का कान पकड़, दंड बैठक करवाएंगे. उन्होंने कहा कि इन पार्टी को मजबूर किया जाएगा और दलित, पिछड़े, आदिवासी और गरीब समुदायों को एकता दिखाने का समय आ गया है.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!