बिहार में 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar891625

बिहार में 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

Patna News: बिहार में 18 साल से अधिक उम्र के इच्छुक लोग आज से कोविन ऐप (COWIN APP) के माध्यम से टीकाकरण के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 18 से अधिक उम्र वाले आज से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में जारी कोरोना कहर (Coronavirus) के बीच एक अच्छी खबर यह है कि 1 मई से प्रदेश में 18+ उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगना शुरू हो जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देश के बाद राज्य सरकार ने भी इस मामले में फैसला ले लिया है.

जानकारी के अनुसार, इच्छुक लोग आज से कोविन ऐप (COWIN APP) के माध्यम से टीकाकरण के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बिहार सरकार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश के 18 साल से अधिक उम्र के हर लोगों को राज्य सरकार की ओर से फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा.

यदि आप कोरोना वैक्सीन लगाना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत आपको ऑनलाइन या ऐप के माध्यम से पहले ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए सरकारी वेबसाइट COWIN.gov.in पर जाना होगा.

ये भी पढ़ें- जोगापट्टी में देर रात तक बार बालाओं का डांस, कोविड गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान यूजर को अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या कोई वैध आईडी प्रूफ, मोबाइल नंबर देना होता है. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जाता है.

इस दौरान आपको किस दिन वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाना है, इस संबंध में मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से जानकारी भेजा जाता है. तय समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर आप वैक्सीन लगवा सकते हैं.

ज्ञात हो कि इससे पहले शनिवार को भी राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने साफ किया था कि बिना पूर्व निबंधन के 18 से अधिक उम्र वाले कोरोना टीका नहीं ले सकेंगे.

उन्होंने कहा था कि 18 से 44 साल के व्यक्तियों के बीच श्रेणी बनाई जा सकती है. राज्य सरकार इस पर विचार कर रही है. इसको लेकर उच्चस्तरीय बैठक में विचार किया जाएगा. इस बारे में अभी तक कोई नया अपडेट नहीं है.

अधिकारी मनोज कुमार ने बताया था कि अब तक सिर्फ सीरम इंस्टीट्यूट ने ही कोरोना के टीका के मूल्य की घोषणा की है, जबकि अन्य टीका निर्माताओं के टीका की मूल्य दर अभी सामने नहीं आई है.

राज्य सरकार अपनी जरूरतों को देखते हुए सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशिल्ड टीका खरीदने का निर्णय किया है. हालांकि, अभी इसकी संख्या और कब तक खरीद होगी इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है.

Trending news