Trending Photos
Patna: पटना में पुलिस पर हुए हमले को लेकर दुकानदार सरफराज को छुड़ाने के लिए शुक्रवार शाम पीरबहोर थाने में पूर्व एमएलसी अनवर अहमद और वार्ड 40 पार्षद के बेटे असफर अहमद पहुंच गए, जिसके बाद उन्होंने थाने में जमकर हंगामा किया. इस दौरान असफर अहमद ने टाउन डीएसपी अशोक प्रसाद सिंह से भी बदसलूकी की और वर्दी उतारने की धमकी भी दी. असफर अहमद ने DSP को धमकी देते हुए कहा,'मुझे तुम पहचानते नहीं हो, मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा.'
'जानें क्या है पूरा मामला'
गुरुवार को सब्जीबाग डेंटल कॉलेज के सामने छापेमारी कर रहे पुलिस कर्मचारियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की जमकर पिटाई की थी. इस म अले को लेकर एसपी व थानेदार ने मौके पर जाकर एक स्थानीय दुकानदार को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद स्थानीय वार्ड पार्षद असफर अहमद थाने आ पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों पर दबाव बनाना शुरू किया. बाद में ये मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस थाने अशोक राजपथ के सामने की सड़क को कुछ शरारती तत्वों ने जाम लगा लगा दिया था. जिसे हटाने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा था.
'वार्ड पार्षद समेत एक अन्य संदिग्ध हुआ गिरफ्तार'
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए वार्ड पार्षद समेत एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी हो रही है. असफर अहमद के गिरफ्तार होने के बाद कुछ असामाजिक तत्व पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए थे और उन्होंने हिंसक रूप से आसपास की दुकानों को बंद करा दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है.