मृतक हसनपुरा गांव निवासी गोरख यादव का 19 वर्षीय पुत्र अमरजीत यादव है. जो दसवीं का छात्र था और कल ही मैट्रिक की परीक्षा देकर अपने घर आया था.
Trending Photos
पटना : आरा में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. बुधवार को बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पनीर बेचने जा रहे युवक को कुचल डाला. इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरा मठिया के पास की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
मृतक हसनपुरा गांव निवासी गोरख यादव का 19 वर्षीय पुत्र अमरजीत यादव है. जो दसवीं का छात्र था और कल ही मैट्रिक की परीक्षा देकर अपने घर आया था. बुधवार सुबह घर से पनीर बेचने के लिए बाजार जा रहा था तभी इसी दौरान हसनपुरा मठिया के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि दुर्घटना के बाद मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार भी हो गया. इधर सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर लाया. साथ ही दुर्घटना की छानबीन में जुट गई.
घर से बाजार जा रहा था युवक
मृतक के परिजन और हसनपुरा पंचायत के मुखिया बहादुर सिंह की मानें तो जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई है. वहां आए दिन इस तरह का हादसा होते रहता है.आज भी हसनपुरा गांव के युवक अमरजीत यादव अपने घर से छेना बेचने के लिए बाजार जा रहे थे.तभी तेज रफ्तार बालू ओवरलोडेड ट्रैक्टर की चपेट में वो आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय मुखिया ने प्रशासन से दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने का मांग भी किया. जबकी सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के साथ-साथ पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
दुर्घटना को लेकर मुफस्सिल थाने में तैनात एसआई ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर वाहन से युवक की कुचल कर मौत हुई है.फिलहाल ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार है पुलिस उक्त वाहन और उसके चालक को शिनाख्त करने और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है. बहरहाल इस दुर्घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
इनपुट- मनीष कुमार