Bihar News: पुलिस अधीक्षक ने एक ट्रैफिक रूट मैप जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि 4 जून को केकेएम कॉलेज के आसपास नो एंट्री होगी. केकेएम कॉलेज में ही मतगणना का कार्य होगा, इसलिए इस दिन सुबह 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन रोका जाएगा.
Trending Photos
जमुई: जमुई से होकर बिहार से झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले लोगों को 4 जून को सावधान रहना होगा क्योंकि इस दिन जमुई जिले में गाड़ियों के परिचालन पर जिला प्रशासन ने नियंत्रण लगाया है. 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है, जिसके लिए प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. इस दौरान जमुई शहर में गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से नियंत्रित रहेगा.
पुलिस अधीक्षक ने एक ट्रैफिक रूट मैप जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि 4 जून को केकेएम कॉलेज के आसपास नो एंट्री होगी. केकेएम कॉलेज में ही मतगणना का कार्य होगा, इसलिए इस दिन सुबह 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन रोका जाएगा. जमुई शहर आने वाले सभी मार्गों पर अलग-अलग जगहों पर नो एंट्री लगाई गई है. जमुई-सिकंदरा रोड पर खडगौर के पास, जमुई-लखीसराय रोड पर हांसडीह के पास, जमुई-झाझा रोड पर कटौना बाईपास, खैरा-जमुई रोड पर सिंगारपुर पेट्रोल पंप और बलवाड़ीह मोड़ के पास नो एंट्री होगी. इसके अलावा शहर के कई इलाकों को नो पार्किंग जोन भी घोषित किया गया है.
रजिस्ट्री कचहरी मोड़ से सिरचंद नवादा चौक तक केकेएम कॉलेज जाने वाले रोड पर नो पार्किंग जोन रहेगा. अतिथि पैलेस से रजिस्ट्री मोड़ तक और रजिस्ट्री मोड़ से कचहरी चौक होते हुए झाझा बस स्टैंड तक भी नो पार्किंग जोन रहेगा. अगर आपको वाहन पार्क करना है, तो केकेएम कॉलेज के सामने चालक प्रशिक्षण का मैदान प्रशासनिक वाहनों के लिए पार्किंग एरिया के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम, झाझा बस स्टैंड, कोऑपरेटिव बैंक पथ, परिवहन निगम स्टैंड जमुई, निर्मला होटल के पीछे और अतिथि पैलेस के पास की खाली जगह को पब्लिक पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.
इसलिए अगर आप 4 जून को जमुई शहर से गुजरने की योजना बना रहे हैं, तो इस रूट मैप और पार्किंग व्यवस्था को ध्यान में रखें ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़िए- Nalanda News: नालंदा में डॉक्टर की पिटाई के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप, डॉक्टरों और कर्मियों ने ठप की इमरजेंसी सेवा