Bihar News: रोहिणी आचार्य बीते कुछ दिनों से बिहार सरकार हो या फिर केंद्र सरकार लगातार हमलावर है.
Trending Photos
Patna: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच आज (सोमवार) शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन से पहले ट्वीट कर तंज किया है. रोहिणी ने ट्वीट कर कहा, 'ना वैक्सीन ना वैकेंसी सिर्फ घड़ियाली आंसू और बेशर्मी.' रोहिणी आचार्य बीते कुछ दिनों से बिहार सरकार हो या फिर केंद्र सरकार लगातार हमलावर है.
अपने एक अन्य ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी व बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए रोहिणी ने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार, मानवता को शर्मसार कर, बालिका गृह कांड का संरक्षण कर्ता बनकर जो पित्र पक्ष में अपराधियों के सामने घुटने टेक कर हाथ जोड़ने वाले बीजेपी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने वाले को हासिए पर लाकर उनको ही राजनीति से ही दूर किया.’
ना वैक्सीन ना वैकेंसी
सिर्फ घड़ियाली आंसू और
बेशर्मी#5PM— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 7, 2021
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के कम होने के साथ ही देश में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि अनलॉक की प्रक्रिया के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर सकते हैं, साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी संदेश दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- BPSC 64th Result: अनुराग आनंद बने तीसरे टॉपर, यूटयूब-टेलीग्राम से पढ़ाई कर की परीक्षा पास
बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपना कहर बरपाने के बाद अब कमजोर पड़ती नजर आ रही है. एक दिन में चार लाख से अधिक केस तक रिकॉर्ड किए गए.
हालांकि, अब जाकर हालात कुछ संभले नजर आ रहे हैं. देश में जहां आज नए केस करीब एक लाख मिले हैं. वहीं कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 15 लाख से नीचे आ गए हैं.