सुल्तानगंज में दिखा डाक बम का गजब का नजारा, दौड़ते हुए कर रहे 105 किलोमीटर की दूरी तय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1783229

सुल्तानगंज में दिखा डाक बम का गजब का नजारा, दौड़ते हुए कर रहे 105 किलोमीटर की दूरी तय

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का आज दूसरा सोमवारी है. रविवार को रात्रि से पूरे प्रदेश से हजारों डाक बम सुल्तानगंज से जल लेकर बिना रुके दौड़ते हुए 105 किलोमीटर दूरी तय कर 15, 18, 20 घंटे में जलाभिषेक करते हैं.

सुल्तानगंज में दिखा डाक बम का गजब का नजारा, दौड़ते हुए कर रहे 105 किलोमीटर की दूरी तय

सुल्तानगंज: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का आज दूसरा सोमवारी है. रविवार को रात्रि से पूरे प्रदेश से हजारों डाक बम सुल्तानगंज से जल लेकर बिना रुके दौड़ते हुए 105 किलोमीटर दूरी तय कर 15, 18, 20 घंटे में जलाभिषेक करते हैं.

काफी कठिन होता है डाल जल
डाक जल काफी कठिन होता है. जिन्हें जल उठाकर कहीं रुकते नहीं है केवल भागते रहते है और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है. पूरे बिहार सहित कई प्रदेश से डाक सेवा बोलबम सेवा के लिए बड़े व्यवसायी, बड़े अधिकारी डाक बम, बोल बम का सेवा करते है. 

डीएम एसपी खुद कांवरिया पथ पर की डाक सेवा
रात्री में लगभग 50 हजार डाक जल लेकर शिवभक्त बाबा नगरी पहुंचे हैं. बता दें कि बांका जिला प्रशासन डाक बम को लेकर काफी मुस्तैद थे. बांका डीएम एसपी खुद कांवरिया पथ पर डाक सेवा में लगे थे. ताकि डाक बम बंधुओं को कोई परेशानी ना हो. डाक सेवा फल, पानी, चाय, दवा, पैर के लिए गर्म पानी आदि रात भर सेवा शिविर वाले सेवा देते रहे. 

सेवा करने वाले लोगों ने बताया कि सेवा करने से काफी खुशी मिलती है और बाबा भोले से आशीर्वाद मांगते हैं. इसके साथ हम कामना करते है कि सभी स्वस्थ रहे और हम हर साल सेवा करते रहे. साथ-साथ डाक बम से बात करने पर बताया बाबा भोले की कृपा है जो की वर्षो से डाक जल लेकर बाबा का जलाभिषेक करते हैं. कई सेवक ऐसे मिले जो प्रतिबंधित चीजों का भी सेवा दे रहे थे. गांजा जो बाबा भोले का प्रसाद मानते हैं वो डाक बम को पिलाते नजर आये. 
इनपुट- बीरेंद्र कुमार सिन्हा

यह भी पढ़ें- 18 जुलाई के बाद बदल जाएगा इन 4 राशियों का भाग्य, चमक उठेगी किस्मत, मिलेगा धन लाभ

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव विपक्ष की दूसरी बैठक से पहले आए LIVE, बोले- 'मैं भविष्यवाणी कर देता हूं...'

Trending news