Bihar IAS Transfer: बिहार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला, कइयों को अतिरिक्त प्रभार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2413819

Bihar IAS Transfer: बिहार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला, कइयों को अतिरिक्त प्रभार

Bihar IAS Transfer: नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अ​ध्यक्ष आनंद किशोर पर भरोसा जताते हुए उन्हें अगले आदेश तक वित्त विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी है. जाहिर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भरोसा ​जीतने में वे सफल रहे हैं. नए मुख्य सचिव की ज्वाइनिंग के बाद अफसरों के तबादले का अंदेशा जताया जा रहा था. 

पटना सचिवालय

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार (Nitish Kumar Govt) ने कई आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग (IAS Officers Transfers Posting) की है. कइयों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के अध्यक्ष आनंद किशोर (अतिरिक्त प्रभार प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग) को अगले आदेश तक प्रधान सचिव वित्त विभाग, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

READ ALSO: जब कानून ही नहीं है तो 9वीं अनुसूची में क्या डाल दें, नीतीश के मंत्री RJD पर बरसे

लोकेश कुमार सिंह (Lokesh Kumar Singh) सचिव, वित्त विभाग अतिरिक्त प्रभार सचिव ग्रामीण विकास विभाग को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. लोकेश कुमार सिंह अगले आदेश तक पर्यटन विभाग के सचिव के तौर पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

वही अभय कुमार सिंह (Abhay Kumar Singh) सचिव, पर्यटन विभाग (अतिरिक्त प्रभार सचिव सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.

READ ALSO: 'लालू प्रसाद गुंडों की तरह बात करते हैं... वो खुद बिहार के लिए एक गाली हैं'

शीर्षत कपिल अशोक प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पथ विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, पथ निर्माण विभाग) अगले आदेश तक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

रिपोर्ट: निषेध

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news