Skin Care In Festive Season: त्योहारी सीजन में आसान तरीकों से बढ़ाएं अपने फेस का ग्लो, पार्लर का बचेगा खर्चा
Advertisement

Skin Care In Festive Season: त्योहारी सीजन में आसान तरीकों से बढ़ाएं अपने फेस का ग्लो, पार्लर का बचेगा खर्चा

Skin Care In Festive Season: हर महिला चाहती है कि वो सबसे अलग और खूबसूरत दिखे. रोजाना पार्लर जाना किसी के लिए पॉसिबल नहीं होता है, इसलिए जरूरी है कि आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमाएं. 

Skin Care In Festive Season: त्योहारी सीजन में आसान तरीकों से बढ़ाएं अपने फेस का ग्लो, पार्लर का बचेगा खर्चा

पटनाः Skin Care In Festive Season: हिंदू धर्म में हर दिन एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है. सितंबर का महीना शुरू होते ही पूरे देश में वाकई में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाती है. सितंबर में गणपति से लेकर दिवाली तक त्योहारों का दौर शुरू होता है. ऐसे में हर महिला चाहती है कि वो सबसे अलग और खूबसूरत दिखे. रोजाना पार्लर जाना किसी के लिए भी पॉसिबल नहीं होता है, इसलिए जरूरी है कि आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमाएं. जिससे आपके चेहरे का ग्लो बढ़ जाए. सबसे ज्यादा काम त्योहारी सीजन में ही होता है. ऐसे में धूल और ऑयल की वजह से चेहरे का ग्लो कम होने लगता है. इन टिप्स के जरिए बढ़ाएं अपना फेशियल ग्लो... 

नेचुरल स्क्रब का करें इस्तेमाल  
अपने फेशियल ग्लो को बढ़ाने के लिए आप नेचुरल स्क्रब का प्रयोग करें. इस स्क्रब को हर सप्ताह प्रयोग करें. इससे आपकी डेड स्किन निकल जाएगी. इसे फेस पर जमी धूल, मिट्टी और गंदगी साफ हो जाती है. इस फेस स्क्रब में दही, बादाम या अखरोट को पीसकर मिक्स कर लें. फिर इसे चेहरे पर हल्के हाथों से रब करें.  आखिर में फेस को ठंडे पानी से साफ कर लें.  

फ्रेशनेस के लिए गुलाब जल का करें प्रयोग 
रोजाना स्किन पर ध्यान न देने से स्किन ड्राई हो जाती है. चेहरे की फ्रेशनेस गायब होने लगती है. इसे ठीक करने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं. गुलाब जल आपकी स्किन के लिए अमृत की तरह काम करता है. आप कॉटन से इसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं. 

टमाटर के रस का करें इस्तेमाल 
चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप टमाटर का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और बीस मिनट के बाद हल्के हाथों से मसाज करके साफ पानी से चेहरा धो लें.

यह भी पढ़े- Eyebrows Beauty TIPS: आइब्रो को घना और काला बनाने के लिए अपनांए ये टिप्स, बढ़ जाएगी चेहरे की रौनक

Trending news