Trending Photos
वैशाली:Bihar News: आए दिन बिहार पुलिस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क जाम खुलवाने गई पुलिस को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं पुलिस के ऊपर रोड़े और पत्थर भी बरसाए गए. जिसमें एक पुलिसकर्मी का सिर फट गया. वहीं कई पुलिसकर्मी को आंशिक चोटे आई है. जिसके बाद पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी और भीड़ को तितर-बितर कर जाम खुलवा दिया. फिलहाल जख्मी पुलिसकर्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला वैशाली जिले के सहदेई थाना क्षेत्र का है.जहां लोगों ने पुलिस के विरोध में सड़क जाम कर हाजीपुर - जंदाहा मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था. लोगों का आरोप है कि चोरी की घटना के बाद पुलिस बेकसूर लोगों को परेशान कर रही है. पुलिस ने कई लोगों को पकड़ रखा है उन्हें छोड़ा नहीं जा रहा है. इन्हीं लोगों को छुड़वाने की नियत से लोगों ने सड़क जाम किया था. सड़क जाम में कुछ देर के लिए एक एंबुलेंस भी फंसा था. जिसके बाद पुलिस सड़क जाम खुलवाने का तत्परता से प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अपहरण के बाद नाबालिग लड़की की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
ASI का सिर फटा
पुलिस को आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा और लोगों ने रोड़ेबाजी शुरु कर दी. जिसमें सहदेव ओपी के एएसआई विनोद कुमार सिंह का सिर फट गया और कई पुलिसकर्मियों को आंशिक चोट आई है. पुलिस की एक गाड़ी भी इस हमले में क्षतिग्रस्त हो गई. सहदेई ओपी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की घटना के बाद कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. उन्हें छुड़ाने के लिए लोगों ने सड़क जाम किया.