घर-घर जाकर शराब बंदी पर सर्वेक्षण पैसे की बर्बादी, जातीय गणना के साथ क्यों नहीं कराया: सुशील मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1989803

घर-घर जाकर शराब बंदी पर सर्वेक्षण पैसे की बर्बादी, जातीय गणना के साथ क्यों नहीं कराया: सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है राज्य में सभी राजनीतिक दल शराबबंदी के पक्ष में हैं तब फिर एक बार शराबबंदी पर घर-घर जाकर सर्वेक्षण करना पैसे की बर्बादी है.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है राज्य में सभी राजनीतिक दल शराबबंदी के पक्ष में हैं तब फिर एक बार शराबबंदी पर घर-घर जाकर सर्वेक्षण करना पैसे की बर्बादी है. यदि सर्वेक्षण कराना ही था तो जातीय गणना के सर्वेक्षण में ही शराबबंदी से जुड़े प्रश्नों को शामिल किया जा सकता था.

 

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा शराबबंदी का समर्थन किया है परंतु इसके क्रियान्वयन में सरकार पूर्णतया विफल है. खुले आम शराब बिक रही है. होम डिलीवरी हो रही है. थानों और प्रशासन की अवैध कमाई का जरिया शराबबंदी बन चुका है.

उन्होंने ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद गांव-गांव अवैध शराब का निर्माण चल रहा है. अन्य राज्यों से अवैध शराब के व्यापार को सरकार रोक नहीं पाई है. अन्यथा 2 करोड़ 16 लाख लीटर शराब जिसमें 75 लाख लीटर देसी शराब अभी तक जप्त की जा चुकी है, सरकार बताये ये कहाँ से आई है?

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 6 लाख 27 हजार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिसमें 80% जमानत पर हैं. परंतु मात्र 1,522 लोगों को ही सजा हो पाई है जो कुल गिरफ्तारी का 0.0002% है.

उन्होंने ने कहा कि सर्वेक्षण में कौन कहेगा कि शराबबंदी गलत है फिर इस पर अरबों खर्च करने का क्या औचित्य है? बिहार को प्रतिवर्ष शराबबंदी से 10 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है. अभी तक सरकार इसकी क्षतिपूर्ति का विकल्प खोज नहीं पाई है.

Trending news