Trending Photos
Patna: बिहार जहरीली शराब कांड को लेकर बीजेपी नीतीश कुमार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी बीच सुशील मोदी ने CM नीतीश कुमार पर हमला बोला है और कहा है कि राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं. इसके अलावा शराबबंदी कानून को लेकर उन्हें गुजरात से सीखना चाहिए.
नीतीश सरकार है फेल
CM नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि CM नीतिश कुमार जिस तरह को भाषा बोल रहे हैं, वो उनको शोभा नहीं देता है. उन्हें विधानसभा में माफ़ी मांगनी चाहिए. इसके अलावा शराबबंदी के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि उनको गुजरात से सीखना चाहिए. 50 साल से वहां शराब बंदी लागू है. नीतिश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं.
भाजपा के संजय जायसवाल ने भी साधा निशाना
संजय जायसवाल ने बिहार जहरीली शराब कांड के मुद्दे को शून्यकाल में उठाते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार जहरीली शराब की बिक्री और इससे लोगों की मौत राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित है. उन्होंने आगे कहा कि समय नीतीश इस मामले पर कोई भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं, बल्कि कह रहे हैं कि जो शराब पिएगा, वो मरेगा.
भाजपा के राजीव प्रताप रूड़ी ने भी शून्यकाल में नीतीश सरकार पर हमला बोला और कहा कि अगर राज्य में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब पीने से लोगों की मौत होती है तो उसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. इस तरह के मामले पूरे राज्य से सामने आ रहे हैं. इससे साफ़ है कि इसकी बिक्री का पूरा जाल है और जहरीली शराब की तस्करी होती है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले पर दखल देने की मांग की है.