Bihar Crime: पिता के अवैध संबंध से परेशान बेटे ने करवाई हत्या, 10 लाख में हुई थी डील
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1982904

Bihar Crime: पिता के अवैध संबंध से परेशान बेटे ने करवाई हत्या, 10 लाख में हुई थी डील

Bihar Police: बिहार की राजधानी पटना में एक बेटे ने अपने पिता के अवैध संबंध से परेशान होकर हत्या करवा दी. वहीं पुलिस ने इस मामले का अब खुलासा किया है.

Bihar Crime: पिता के अवैध संबंध से परेशान बेटे ने करवाई हत्या, 10 लाख में हुई थी डील

पटना:Bihar Police: पटना पुलिस ने बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड का बड़ा खुलासा कर दिया है. इस पूरे साजिश में शामिल बेटे ने 10 लाख की सुपारी पर अपने पिता और महिला की हत्या करवाई. इस मामले का खुलासा करते हुए पटना पश्चिमी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक राजेन्द्र यादव का बेटा राकेश और ममेरे भाई नीतीश ने 10 लाख की सुपारी पर इस दोहरे हत्या कांड की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में शामिल 3 अपराधियों में दोनों भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने बताया कि 10 लाख में हत्या की सुपारी तीसरे अपराधी को दी गई थी. जिसमें 10 हजार सुपारी की रकम की अदायगी हुई थी फिलहाल तीसरा सुपारी लेकर हत्या करने वाला अपराधी फरार है. वेस्ट एसपी ने बताया कि मृतक राजेन्द्र यादव ने दो शादियां कर रखी थी. वहीं एक अन्य महिला से मृतक के साथ काफी दिनों से संबंध में था. मृतक राजेंद्र यादव नेत्रहीन था जिसकी सेवा मृतका किया करती थी. जिसके एवज में मृतक राजेंद्र यादव ने उसे अपनी संपत्ति का हिस्सा देने का फैसला किया था.

ये बात दमन में धागा फैक्ट्री में काम करने वाले बेटे राकेश को नागवारा गुजरी और उसने अपने ममेरे भाई नीतीश के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने का इरादा करा बना लिया. जिसमें खुद राकेश ने पिता और महिला को बीते 23 नवंबर को खीरी थाना क्षेत्र में सुनसान जगह पर बाइक पर बैठा कर लाया और दोनों की गोली मार कर हत्या करवाकर वहां से फरार हो गया. हालांकि इस दोहरे हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी. बहरहाल पुलिस तीसरे आरोपी सुपारी लेकर हत्या करने वाले अपराधी और घटना में इस्तेमाल हथियार की खोज में जुटी है

इनपुट- प्रकाश सिन्हा

ये भी पढ़ें- Bihar School Holiday List: उर्दू और हिंदी स्कूलों में अलग-अलग छुट्टी, शिक्षकों को नहीं मिलेगी समर वेकेशन

Trending news