Bihar School Holiday List: उर्दू और हिंदी स्कूलों में अलग-अलग छुट्टी, शिक्षकों को नहीं मिलेगी समर वेकेशन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1982812

Bihar School Holiday List: उर्दू और हिंदी स्कूलों में अलग-अलग छुट्टी, शिक्षकों को नहीं मिलेगी समर वेकेशन

Bihar School Holiday: बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा साल 2024 के लिए राज्य के स्कूलों के लिए अवकाश सूची जारी की गई है. जिसके बाद से बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है.

Bihar School Holiday List: उर्दू और हिंदी स्कूलों में अलग-अलग छुट्टी, शिक्षकों को नहीं मिलेगी समर वेकेशन

पटना: Bihar School Holiday: शिक्षा विभाग के द्वारा साल 2024 के लिए बिहार के उर्दू और हिंदी सरकारी विद्यालय में अवकाश सूची जारी की गई है. शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है की अवकाश तालिका को जारी करने के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम RTE के तहत तय बाध्यता का पालन होना चाहिए. प्रारंभिक विद्यालयों में काम से कम 220 दिन अध्यापन हो. राज्य के उर्दू विद्यालय में गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस, गणतंत्र दिवस, संत रविदास जयंती, बिहार दिवस, गुड फ्राइडे, भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस, शब ए बारात, बुद्ध पूर्णिमा, कबीर जयंती स्वतंत्रता दिवस हजरत मोहम्मद साहब जन्मदिवस, दुर्गा पूजा (सप्तमी), दीपावली, क्रिसमस और चेहल्लुम में 1 दिन का अवकाश दिया गया है. वहीं होली, मोहर्रम और दुर्गा पूजा में 2 दिन का अवकाश दिया गया है. ईद उल फितर (ईद) में 3 दिन का अवकाश, ईदुल जोहा (बक्रईद) में 3 दिन का अवकाश दिया गया है, छठ पूजा में 3 दिन का अवकाश दिया गया है, 15 अप्रैल से 15 मई तक 30 दिन गर्मी की छुट्टी दी गई है.

हिंदी विद्यालय के छुट्टी की सूची

वहीं हिंदी विद्यालय में रक्षाबंधन, जिउतिया और तीज पर छुट्टी नहीं दी गई है. गुरु गोविंद सिंह ,गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी ,संत रविदास जयंती, शब ए बारात, महाशिवरात्री, बिहार दिवस, गुड फ्राइडे, भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस, इदु उल फितर (ईद) , जानकी नवमी ,बुद्ध पूर्णिमा,ईदुल जोहा (बक्रईद), कबीर जयंती ,मुहर्रम,स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम, जन्माष्टमी ,हजरत मोहम्मद साहब जन्म दिवस, दुर्गा पूजा, दीपावली ,चित्रगुप्त पूजा,भाई दूज ,क्रिसमस में 1 दिन की छुट्टी है. होली दुर्गा पूजा में 2 दिन का अवकाश, छठ पूजा में 3 दिन का अवकाश दिया गया. 30 दिन गर्मी की छुट्टी दी गई. 30 दिनों का ग्रीष्म अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए है. प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को ग्रीष्म अवकाश में भी विद्यालय में उपस्थित रहना होगा.

2023 के अवकाश तालिका को देखे तो जीउतिया पर 1 दिन का आवास था, तीज में 2 दिन का अवकाश था रक्षाबंधन में 1 दिन का अवकाश था लेकिन 2024 के अवकाश तालिका से इन तीनो दिनों की छुट्टी को खत्म कर दिया गया है. 2023 में दीपावली /चित्रगुप्त पूजा/भैया दूज/छठ पूजा को मिलाकर 9 छुट्टी दी गई थी. लेकिन अब चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज में 1 –1 दिन की छुट्टी है और छठ में 3 दिन की. 2023 में कुल 64 छुट्टियां दी गई थी, वही इस बार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को भी छुट्टी के रूप में शामिल किया गया है जबकि पिछले साल नही था. पिछले साल 3 दिन निरीक्षण अवकाश भी दिया गया था. 2023 में एक साथ ही उर्दू और हिंदी विद्यालय का अवकाश तालिका जारी किया गया था लेकिन इस बार 2024 के अवकाश तालिका उर्दू विद्यालय और हिंदी विद्यालय का अलग अलग जारी किया गया है.

इनपुट- निषेद

ये भी पढ़ें- Bihar School Holiday: बिहार में सरकारी स्कूलों की छुट्टी पर सियासत तेज, बीजेपी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

Trending news