यूपीएससी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार रोल नंबर के जरिए उम्मीदवार अपने रिजल्ट को यहां चेक कर सकते हैं. वहीं जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे वे ही मेन्स परीक्षा में भाग लेंगे. अभी मेन्स परीक्षा की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही मेन्स की परीक्षा की तारीख जारी कर दी जाएगी.
Trending Photos
पटनाः UPPSC Prelims Result 2022 Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे वे अपना स्कोर यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट को देख सकते हैं. बता दें कि 12 जून को पीएससी परीक्षा का आयोजन किया गया था.
इस परीक्षा में पास परीक्षार्थी मेन्स में लेंगे भाग
यूपीएससी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार रोल नंबर के जरिए उम्मीदवार अपने रिजल्ट को यहां चेक कर सकते हैं. वहीं जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे वे ही मेन्स परीक्षा में भाग लेंगे. अभी मेन्स परीक्षा की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही मेन्स की परीक्षा की तारीख जारी कर दी जाएगी.
अभ्यर्थी ऐसे देंखे परिणाम
पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा. यहां होमपेज पर क्लिक करें. इस लिंक पर क्लिक करते ही प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों की लिस्ट खुल जाएगी. यहां रोल नंबर की मदद से पीडीएफ में अपने नाम को खोजे. बता दें कि केवल चयनित व्यक्तियों को ही साझा किया गया है.
ये भी पढ़िए- जीतन राम मांझी के बयान पर सियासी संग्राम, बोले जमा खान- शराब की जगह पियो दूध