Trending Photos
Vipreet Raj Yoga : ज्योतिष शास्त्र में बताया है कि जब कोई नक्षत्र गोचर करता है तो इसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. किसी भी इंसान के जन्म के साथ ही ग्रहों की स्थिति का असर पड़ना उस पर शुरू हो जाता है. इसी कड़ी में ज्योतिष शास्त्र में बताया है कि करीब 50 साल बाद विपरीत राजयोग बना है. इससे आप को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की मिल सकती है. तो आइये जानते हैं कि किन-किन राशियों को इसका फायदा हो सकता है:
इन राशियों को मिलेगा फायदा
मेष राशि
विपरीत राजयोग विशेष रूप से मेष राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहने वाला है. मेष के राशि के 12 वें भाव पर सूर्य, गुरु और बुध की युति बन गई है और तीसरे भाव के स्वामी बुध-सूर्य के साथ 12वें भाव में हैं. ऐसे में जातकों को आकस्मिक धन लाभ मिल सकता है. इसके अलावा जातकों को तनाव से भी मुक्ति मिलेगी. किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रो को भी सफलता मिल सकती है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के स्वामी आठवें भाव में बुध और गुरु के साथ हैं. इसके अलावा तीसरे भाव के स्वामी शुक्र के साथ हैं. ऐसे में इन राशि के जातकों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है. पैतृक संपत्ति के बिकने से भी लाभ मिल सकता है. विदेश यात्रा के योग बनते दिख रहे हैं.
तुला राशि
विपरीत राजयोग तुला राशि के जातकों के लिए वरदान हैं. इस राशि के जातक बिजनेस में कोई बड़ी डील कर सकते हैं. नौकरी करने वाले लोगों को भी सफलता मिलेगी. नौकरी के भी नए अवसर मिलेंगे. शेयर मार्केट में धन निवेश करने से फायदा होगा.
मकर राशि
मकर राशि के लिए विपरीत राजयोग शुभ रहेगा. इस राशि के जातकों के तीसरे भाव पर गुरु, बुध और सूर्य हैं. ऐसे में प्रेम संबंध में आ रही मुश्किलें दूर हो जाएगी. दोनों के बीच तालमेल अच्छा रहेगा. आप इस दौरान उत्साह से भरें रहेंगे.