Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे विश्व कप 2023 के मैच में एक शानदार नजारा देखने को मिला. दरअसल विराट कोहली ने इस मैच में 6 साल बाद गेंदबाजी की.
Trending Photos
पटना: Virat Kohli, World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेले जा रहे मैच में कुछ ऐसा देखने तो मिला जो आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है. दरअसल इस मैच भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली 6 साल के लंबे अंतराल के वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए देखे गए. वर्ल्ड कप 2023 के सत्रहवें मैच के दौरान बांग्लादेशी पारी के नौवें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को गेंदबाजी करने आना पड़ा.
विराट कोहली को लंबे अंतराल के बाद वो भी विश्व कप के मैच में यूं गेंदबाजी करते देख स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के साथ तमाम क्रिकेट फैंस भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर विराट कोहली का गेंदबाजी करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेशी पारी के नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने तीन ही गेंदें फेंकी थी कि अचानक उनके बाएं पैर में तकलीफ महसूस होने लगी. जिसके बाद हार्दिक पांड्या दर्द से कराहने लगे और अंत में उन्हें मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा.
हार्दिक पांड्या के वापस जाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बोल्ड फैसला लेते हुए नौवें ओवर में 3 गेंदें फेंकने के लिए एक नए गेंदवाज को बुलाया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक बड़ा फैसला लेते हुए टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के हाथों में गेंद थमा दी. जिसके बाद विराट कोहली ने नौवें ओवर की बाकी बची तीन गेंदें फेंकी. विराट कोहली ने अपने कप्तान रोहित शर्मा के भरोसे खड़े उतरते हुए 3 गेंदों पर सिर्फ 2 रन ही खर्च किए. विराट कोहली की गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने 15 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेल गेंदबाजी की थी.
ये भी पढ़ें- Bomb Threat: गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में बम होने की धमकी, रेल प्रशासन ने शुरू की चेकिंग