Bihar weather: बिहार के इन जिलों में मौसम विभगा ने जारी किया अलर्ट, तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1885981

Bihar weather: बिहार के इन जिलों में मौसम विभगा ने जारी किया अलर्ट, तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश

Bihar News : पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश की गतिविधियां कम होने और तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है. अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है. सोमवार को राज्य के अन्य हिस्सों में थोड़ी बारिश की संभावना है.

Bihar weather: बिहार के इन जिलों में मौसम विभगा ने जारी किया अलर्ट, तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश

पटना : बिहार के मौसम विभाग अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग का कहना है कि सोमवार को कुछ जिलों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होगी. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौसम के कारण कुछ दिनों से ठंडी मिल रही है और बारिश के चलते तापमान कम हो रहा है.

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट 
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उत्तर बिहार की ओर मौसम के बदलने से सोमवार से राज्य में बारिश की गतिविधियां कम हो सकती हैं. लेकिन पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल और अररिया में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है. पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश की गतिविधियां कम होने और तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है. अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है. सोमवार को राज्य के अन्य हिस्सों में थोड़ी बारिश की संभावना है. उत्तर पूर्व बिहार और उत्तर मध्य बिहार में कुछ जगहों पर बिजली गिरने और मेघ गर्जने की संभावना है.

इन शहरों में हो चुकी है बारिश
बारिश की मात्रा के हिसाब से, सुपौल के बसुआ में 292 मिमी बारिश हुई है, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 229.4 मिमी, सुपौल में 217.5 मिमी, कटिहार के बरारी में 212.2 मिमी, सहरसा के सोनबरसा में 192.2 मिमी, अररिया के रानीगंज में 183.2 मिमी, सुपौल के निर्मली में 166.2 मिमी, किशनगंज में 165 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 164.4 मिमी, अररिया में 161 मिमी, सहरसा के सलखुआ में 157.4 मिमी, अररिया के बहरगामा में 156.4 मिमी, अररिया के जोकीहाट में 155.4 मिमी, अररिया के सिकटी में 146.4 मिमी, कटिहार के कुरसेला में 145.2 मिमी, अररिया के फारबिसगंज में 139.8 मिमी, सुपौल के त्रिवेणीगंज में 138.4 मिमी, किशनगंज के चरघरिया में 137.6 मिमी, सुपौल के राघोपुर में 130 मिमी, जहानाबाद के घोसी में 124.8 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 121.6 मिमी, भागलपुर के पीरपैती में 120 मिमी, पूर्णिया में 114 मिमी, सहरसा के पथरगढ़ में 108.6 मिमी, खगड़िया के बालतारा में 107.2 मिमी, किशनगंज के दीघलबैंक में 102 मिमी और भागलपुर के कहलगांव में 101.4 मिमी बारिश हुई है.

इन शहरों में अधिकतम रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रमुख शहरों में तापमान अधिकतम रहने वाला है. बता दें कि  पटना 28.1 डिग्री, गया 30.8 डिग्री, भागलपुर 29.1 डिग्री समेत पूर्णिया 26.2 डिग्री तक रहेगा.

ये भी पढ़िए-  IND vs AUS: शुभमन गिल ने शानदार शतक से दिल जीता और फिर रच डाला नया इतिहास 

 

Trending news