YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर पहले शॉर्ट वीडियोज (Shorts) का चलन शुरू किया था. जिसके बाद अब YouTube ने Shorts के मॉनेटाइजेशन की प्रोसेस भी शुरू कर दिया है,यानी Shorts पर भी अब विज्ञापन लगाए जा सकेंगे, जिससे यूट्यूब पर Shorts बनाने वाले क्रिएटर्स की ज्यादा कमाई होगी.
Trending Photos
पटना: YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर पहले शॉर्ट वीडियोज (Shorts) का चलन शुरू किया था. जिसके बाद अब YouTube ने Shorts के मॉनेटाइजेशन की प्रोसेस भी शुरू कर दिया है,यानी Shorts पर भी अब विज्ञापन लगाए जा सकेंगे, जिससे यूट्यूब पर Shorts बनाने वाले क्रिएटर्स की ज्यादा कमाई होगी. हालांकि Shorts के लिए YouTube ने पहले से ही Shorts Fund का ऐलान किया था. लेकिन इसका लाभ बहुत कम यूट्यूबर्स को ही मिलता था. लेकिन YouTube की इस नई स्कीम का लाभ 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले सारे यूट्यूबर्स को मिलेगा.
जहां एक ओर जहां इंस्टाग्राम शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट के माध्यम से TikTok और अन्य शॉर्ट वीडियो एप्प को मात देने की कोशिश में लगा है तो दूसरी तरफ गूगल के स्वामित्व वाले YouTube ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए YouTube Partner Program का लाभ YouTube Shorts Creators को भी देने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो पार्टनर प्रोग्राम को यूट्यूब जल्द ही अपने शॉर्ट-फॉर्म वर्टिकल वीडियो फॉर्मेट के लिए शुरू कर देगा.
1,000 सब्सक्राइबर्स होना जरूरी
अगर Shorts के मॉनेटाइजेशन के लिए पात्रता मानदंड की बात करें तो क्रिएटर्स को कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स की जरूरत होगी और साल भर में क्रिएटर्स 4,000 वॉच आवर कंप्लीट करना होगा. पिछले 3 महीने में जिन क्रिएटर्स के शॉर्ट्स पर 10 मिलियन व्यूज आए हैं, वो YouTube Partner Program के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Oscar 2023: गुजराती फिल्म 'Chhello Show' को ऑस्कर में ऑफिशल एंट्री, RRR और कश्मीर फाइल्स को झटका
45-45-10 फीसदी होगी हिस्सेदारी
बता दें कि टिकटॉक ने भी इस साल की शुरुआत में अपने क्रिएटर्स के लिए ऐड रेवेन्यू शेयरिंग की घोषणा की थी. YouTube पर Shorts पर आने वाले विज्ञापनों से जमा हुए रेवन्यू का 45 फीसदी हिस्सा YouTube अपने पास रखेगा और क्रिएटर्स को 45 फीसदी दिया जाएगा. हालांकि YouTube की लॉन्ग वीडियोज के मामले में ठीक इसके उलटा है. इस 10 फीसदी एकस्ट्रा मनी के बारे में कहना है कि एक ये 10 फीसदी हिस्सा उन्हें दिया जाएगा जिनका संगीत Shorts क्रिएटर्स, अपने Shorts वीडियो में करते हैं.