समस्तीपुर: अभियान के तहत पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
गिरफ्तार अपराधी की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है. जिसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस ,एक शराब की बोतल ,एक मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त किया है.
Trending Photos

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर के दलसिंह सराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाई जा रही समकालीन अभियान के तहत एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
इस मामले में दलसिंह सराय के डीएसपी का कहना है कि हरिशंकरपुर गांव के पास पुलिस को देख एक बाइक पर सवार दो अपराधी भागने की कोशिश करने लगे जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर एक अपराधी को धर दबोचा.
वहीं, दूसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है. जिसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल , दो जिंदा कारतूस ,एक शराब की बोतल ,एक मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त किया है .
डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि दूसरे अपराधी की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है और उसका पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.
More Stories