Bihar Politics: अख्तरुल इमाम बोले, बिहार में मुसलमान सुरक्षित नहीं, बचौल ने कहा-जहां 30 फीसद मुस्लिम वहां हिंदू खतरे में
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1810201

Bihar Politics: अख्तरुल इमाम बोले, बिहार में मुसलमान सुरक्षित नहीं, बचौल ने कहा-जहां 30 फीसद मुस्लिम वहां हिंदू खतरे में

Bihar Politics: अख्तरुल इमाम के बयान पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा, सीमांचल में जहां भी मुस्लिम बहुसंख्यक हो गए हैं, वहां के हिंदू खतरे में आ गए हैं. वह शादी विवाह या पूजा-पाठ भी नहीं कर सकते. 

बिहार की खबरें

Bihar Politics: AIMIM विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष अख़्तरूल इमाम का कहना है कि बिहार में मुसलमान खतरे में हैं. बिहार शरीफ में चुन-चुनकर दुकानें जलाई गईं. मजहबी किताबों को भी जलाया गया. मस्जिदों को फूंका गया और दरवाजों का गेट तोड़ा गया. मुसलमानों के इलाके में कोई विकास नहीं हो रहा है और उन्हें नौकरी भी नहीं दी जा रही है. आज मुसलमान खौफ के आलम में जी रहा है. अब तो वे अकेले सफर करने में भी घबराते हैं. उन्होंने कहा कि आज मुसलमानों को दाढ़ी ढककर सफर करना पड़ रहा है. टोपी को निकालकर जेब में रखना पड़ता है. 

अख्तरुल इमाम के बयान पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा, सीमांचल में जहां भी मुस्लिम बहुसंख्यक हो गए हैं, वहां के हिंदू खतरे में आ गए हैं. वह शादी विवाह या पूजा-पाठ भी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, सीमावर्ती इलाके में जहां भी 30-40% मुसलमान हो गए हैं, वहां हिंदू खतरे में हैं. इसकी पूरी जांच कमीशन बैठाई जानी चाहिए. जेडीयू और आरजेडी के लोग वोट के सौदागर हैं, ऐसा वह नहीं करेंगे. 

ये भी पढ़ें:Bhagalpur News: धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं को घसीटकर ले गई पुलिस, एक की बिगड़ी तबीयत

इमाम के बयान पर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, ना मुसलमान खतरे में है और ना हिंदू खतरे में हैं. इन दोनों दलों ने मिलकर कहीं ना कहीं हिंदुस्तान को खतरे में डाल दिया है. ऐसे लोगों से सबको बचकर रहना चाहिए. हिंदुस्तान में मिली-जुली संस्कृति है, अनेकता में एकता का मिसाल है, वह दुनिया में कहीं और नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, यहां ऐसी भाषा का इस्तेमाल राजनीतिक हित के लिए किया जाता है. ऐसे लोगों को देश की जनता ने अस्वीकार कर दिया है. 

ये भी पढ़ें:PFI पटना मामले में NIA ने 4 के खिलाफ पूरक आरोपपत्र किया दाखिल किया,15 आरोपी गिरफ्तार

JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इसे लेकर कहा, विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष जिस पार्टी के हैं वह पार्टी बीजेपी की B टीम है. यह लोग वही बोलेंगे जो बीजेपी वाले बोलने के लिए कहेंगे. बिहार एकमात्र स्टेट है. यहां पर सभी जाति, धर्म के लोग अच्छे से रहते हैं और दंगा फसाद नहीं होता.

Trending news