Amit Shah In Bihar: पलटूराम, राहुल बाबा की लांचिंग... 10 प्वाइंट में जानें लखीसराय में विपक्ष में कैसे हमलावर रहे गृह मंत्री अमित शाह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1759467

Amit Shah In Bihar: पलटूराम, राहुल बाबा की लांचिंग... 10 प्वाइंट में जानें लखीसराय में विपक्ष में कैसे हमलावर रहे गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण के 9 साल हैं. भारत गौरव के 9 साल हैं. भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं. आजादी के बाद से अब तक किसी प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में 6000 रुपये डालने का काम नहीं किया. पीएम मोदी जी ने किसान सम्मान निधि के रूप में बिहार के 86,00,000 किसानों के खातें में करोड़ों रुपये डालने का काम किया. 

अमित शाह

Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार दौरे पर लखीसराय पहुंचे और वहां एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने नीतीश कुमार समेत पूरे विपक्ष को निशाने पर रखते हुए ताबड़तोड़ हमले किए. नीतीश कुमार को पलटू बाबू कहकर संबोधित करते हुए अमित शाह ने जनता से पूछा कि क्या ऐसे आदमी पर विश्वास करना चाहिए. अमित शाह ने कहा, नीतीश कुमार जी! आप कहते थे कि हमने 9 साल में कुछ नहीं किया. अरे कुछ तो लिहाज रखते. इतने साल आप हमारे साथ थे. आज हम अपना हिसाब दे रहे हैं. अब आप अपना हिसाब दीजिए. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 2014 और 2019 में बिहार में अधिक से अधिक सीटें एनडीए को मिलीं पर एकाध सीटें जो दूसरे दलों को चली जाती हैं, उसपर भी बीजेपी की जीत होनी चाहिए, ताकि पीएम मोदी का हाथ और मजबूत हो सके. 10 प्वाइंट में जानिए, लखीसराय की धरती पर अमित शाह ने और क्या-क्या बातें कहीं. 

मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण के 9 साल हैं. भारत गौरव के 9 साल हैं. भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं. आजादी के बाद से अब तक किसी प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में 6000 रुपये डालने का काम नहीं किया. पीएम मोदी जी ने किसान सम्मान निधि के रूप में बिहार के 86,00,000 किसानों के खातें में करोड़ों रुपये डालने का काम किया. 

हर घर नल योजना के रूप में देश के 35 करोड़ गरीबों के घर में जल पहुंचाया गया. बिहार के एक करोड़ 60 लाख घरों में कनेक्शन देने का काम पीएम मोदी जी ने किया है. करोड़ों गरीबों को पांच लाख तक के स्वास्थ्य का खर्चा नरेंद्र मोदी की सरकार दे रही है. बिहार में 75 लाख लाभार्थिंयों को 5 लाख तक का सारा खर्चा नरेंद्र मोदी सरकार दे रही है. 

अकेले बिहार में सवा करोड़ माताओं को शौचालय बनाकर दिया. एक करोड़ 80 लाख लोगों को ढाई साल से मुफ्त में अनाज बांटे जा रहे हैं. 37 लाख लोगों को घर बनाकर देने का काम मोदी जी ने किया है. 

अभी-अभी पीएम मोदी जी अमेरिका गए थे. इससे पहले जी-7 की बैठक में गए तो कोई राष्ट्राध्यक्ष पैर छू रहा था तो कोई आॅटोग्राफ मांग रहा था. यह मोदी जी का सम्मान नहीं है. यह बिहार की जनता का और 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान है जो नरेंद्र मोदी जी को मिल रहा है. मोदी जी ने भारत को दुनिया में गौरव दिलाने का काम किया है. 

पहले जब भी पाकिस्तान प्रेरित आतंकियों के हमले होते थे, सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देती थी. मोदी जी के समय में उरी और पुलवामा में हमला हुआ तो 10 दिन में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. 

मोदी जी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनें तो उन्होंने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को उखाड़कर फेंक दिया. ये लोग कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटाओगे तो खून की नदियां बह जाएंगी पर कश्मीर में एक कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई. 

ये भी पढ़ें:'अरे पलटू बाबू, कुछ तो लिहाज रखो'...अमित शाह का मुंगेर की धरती से विपक्ष पर निशाना

मोदी जी ने 9 साल में देश को विकसित करने का काम किया है. मैं आज मुंगेर में आया हूं तब इतना कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी ने समग्र देश को ढेर सारे इंफ्रास्ट्रक्चर के काम दिए हैं. मुंगेर से बेगुसराय तक रेल को डबल करने और पुल को डबल करने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया. मुंगेर में इंजीनियरिंग काॅलेज स्थापित कराया, मुंगेर में मेडिकल काॅलेज बनाने का काम मोदी जी ने किया. रोडवेज के लिए 3,00,000 के 13 ग्रीन फ्रील्ड मोदी जी ने दिया. 28,500 करोड़ रुपये बिहार-झारखंड एक्सप्रेस वे के लिए दिया. 3400 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाएं लागू की. 13400 करोड़ से पटना में मेट्रो का काम हुआ.  कोसी नदी पर 130 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना, मधेपुरा में मछली चारा मिल भी स्थापित करने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है. 

जो नेता हर बार घर बदले, इस पर विश्वास कर सकते हैं क्या. ऐसे व्यक्ति के हाथ में बिहार सौंप सकते हैं क्या. इसलिए आज कांग्रेस के चैखट पर बैठे हैं, क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री बनना है. खामख्वाह वे लालू जी को वे इस उम्र में मुर्ख बना रहे हैं. नीतीश जी यही रहेंगे और भाजपा का डर दिखाकर बाकी दलों को डरा रहे हैं. जो आदमी सत्ता के लिए सारे सिद्धांतों को त्याग दे, उस पर कैसे विश्वास कर सकते हैं. जिस आदमी की नेतागीरी ही कांग्रेस और लालू प्रसाद के विरोध में हुई, वो कैसे उन्हीं के साथ जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन से महागठबंधन में फूट! भाकपा माले ने कही ये बात

विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक को लेकर अमित शाह बोले, 20 से ज्यादा पार्टियां इकट्ठा हुई थीं, लेकिन वे हैं कौन. इन दलों ने 2004 के बाद से 2014 तक 20 लाख करोड़ का घपला किया है. ये कांग्रेस भी अजीब पार्टी है. राजनीति में किसी भी नेता को लांच किया जाता है. मगर कांग्रेस 20 साल से राहुल बाबा की लांचिंग कर रही है, मगर वे लांच ही नहीं हो पाते. इस बार भी पटना में राहुल बाबा की लांचिंग का विफल प्रयास किया गया. 2024 में बिहार की जनता को तय करना है कि 20 बार फेल साबित हुए राहुल बाबा चाहिए या फिर नरेंद्र मोदी जी चाहिए. 

बिहार की जनता कभी भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं रह सकती. बिहार में सभी की सभी सीटें नरेंद्र मोदी जी को दोगे क्या. बिहार को जंगलराज से मुक्त कराओगे क्या. भ्रष्टचारियों को मुंहतोड़ जवाब दोगे क्या. जो लोग सत्ता के चलते लालू प्रसाद और राजद के साथ जा रहे हैं, उसी के चलते बिहार की कानून व्यवस्था की परिस्थिति चरमराती जा रही है.

Trending news