Bihar Governor: बिहार में 26 साल बाद मुस्लिम राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद खान आज लेंगे शपथ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2584227

Bihar Governor: बिहार में 26 साल बाद मुस्लिम राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद खान आज लेंगे शपथ

Bihar Governor: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में 2 जनवरी, 2025 दिन गुरुवार दोपहर 11 बजे शपथ आयोजित होगा.

 

 राज्यपाल पद की शपथ लेंगे आरिफ मोहम्मद खान (File Photo)

Bihar Governor News: बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 30 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को पटना पहुंचे हैं. आरिफ मोहम्मद खान को केंद्र सरकार ने बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. उन्हें 2 जनवरी, 2025 दिन गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश 2 जनवरी को उन्हें शपथ दिलाएंगे.

बता दें कि इससे पहले मोहम्मद आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे. 24 दिसंबर, 2024 को केंद्र सरकार ने बिहार समेत कई राज्यों के राज्यपालों को बदल दिया था. केरल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया, जबकि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया. 

कौन हैं आरिफ मोहम्मद खान, जानिए
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बरवाला गांव में पैदा हुए आरिफ मोहम्मद खान ने छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत तब की जब वे बुलंदशहर से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पढ़ाई करने गए. वे पहले एएमयू के महासचिव बने और फिर अध्यक्ष के तौर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ का नेतृत्व किया.

यह भी पढ़ें:Patna News: डीएम का नया आदेश, बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, 2 जनवरी से लागू

वह 1977 में 26 साल की उम्र में कांग्रेस की टिकट पर बुलंदशहर की सियाना सीट से विधायक चुने गए. 1980 में कानपुर से सांसद बने. 8वीं, 9वीं और 12वीं लोकसभा के दौरान फिर से बहराईच निर्वाचन क्षेत्र से संसद पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें:Bettiah: शराबी महिला का ड्रामा, पुलिसवालों ने भी खड़े कर दिए हाथ?

बिहार में 26 साल बाद मुस्लिम राज्यपाल

ध्यान दें कि आरिफ मोहम्मद खान से पहले मुस्लिम समाज से एआर किदवई बिहार के राज्यपाल रहे थे. उनका कार्यकाल 14 अगस्त 1993 से 26 अप्रैल 1998 तक रहा था. एआर किदवई भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.  

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news