NDA Vs Opposition Unity: कांग्रेस के 'स्पेशल 26' से बीजेपी के '38 धुरंधरों' का मुकाबला, जानें किसके साथ कौन?
Advertisement

NDA Vs Opposition Unity: कांग्रेस के 'स्पेशल 26' से बीजेपी के '38 धुरंधरों' का मुकाबला, जानें किसके साथ कौन?

बेंगलुरु में मोदी विरोधी 26 विपक्षी दलों के नेता बीजेपी के खिलाफ रणनीति तय करने जा रहे हैं, तो उधर बीजेपी भी अपने 38 साथियों के साथ दिल्ली में आगामी चुनावों को लेकर मंथन करने वाली है.

विपक्ष बनाम एनडीए

NDA Vs Opposition Unity: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. आम चुनावों को देखते हुए सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज यानी मंगलवार (18 जुलाई) का दिन काफी अहम है. आज बेंगलुरु में मोदी विरोधी 26 विपक्षी दलों के नेता बीजेपी के खिलाफ रणनीति तय करने जा रहे हैं, तो उधर बीजेपी भी अपने 38 साथियों के साथ दिल्ली में आगामी चुनावों को लेकर मंथन करने वाली है. विपक्षी एकजुटता की नींव बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रखी थी, लेकिन अब कांग्रेस लीड करती दिख रही है. 

विपक्षी बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं. कांग्रेस ने इस बैठक में 26 दलों के नेताओं को बुलाया है. वहीं पटना बैठक में 15 दलों के नेताओं को बुलाया गया था, जिसमें भी सिर्फ 14 दलों के नेता पहुंचे थे. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी व्यक्तिगत कारणों से पटना बैठक में नहीं पहुंच सके थे. माना जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का फॉर्मूला तय हो सकता है. दूसरी ओर एनडीए की बैठक से पहले बीजेपी ने विपक्ष को बड़ा झटका दिया है. यूपी में ओम प्रकाश राजभर तो बिहार से चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए में वापसी हो चुकी है.

महाराष्ट्र में तो शिवसेना के बाद शरद पवार की एनसीपी के दो टुकड़े हो गए. जिस तरह से एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करके शिवसेना तोड़ दी थी. ठीक उसी तरह से एनसीपी नेता अजीत पवार अपने चाचा शरद पवार से अलग हो गए. वो अपने साथ आधे से ज्यादा विधायक लेकर आए हैं. एनडीए की बैठक में उन्हें भी बुलाया गया है. नडीए की बैठक में कुल 38 दल शामिल हो रहे हैं. इस तरह से कांग्रेस के 'स्पेशल 26' से बीजेपी के '38 धुरंधरों' का मुकाबला होने वाला है. 

ये भी पढ़ें- विपक्षी बैठक से पहले बेंगलुरु में लगे नीतीश के खिलाफ पोस्टर, बिहार की राजनीति गरमाई

विपक्षी बैठक में कौन-कौन?

  1. कांग्रेस पार्टी अध्यक्षता कर रही है.  
  2. ममता बनर्जी की टीएमसी   
  3. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UTB)    
  4. शरद पवार गुट की एनसीपी 
  5. डी राजा की सीपीआई        
  6. सीताराम येचुरी की सीपीआईएम          
  7. नीतीश कुमार की जदयू    
  8. लालू यादव की राजद          
  9.  एमके स्टालिन की डीएमके        
  10.  अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी    
  11. हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा    
  12. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी        
  13. फारुख अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस        
  14. महबूबा मुफ्ती की पीडीपी            
  15. दीपांकर भट्टाचार्य की सीपीआई (ML)     
  16. जयंत चौधरी की रालोद         
  17. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग    
  18. केरल कांग्रेस (M)        
  19. मनीथानेया मक्कल काची (MMK)
  20. एमडीएमके    
  21. वीसीके        
  22. आरएसपी        
  23. केरला कांग्रेस    
  24. केएमडीके    
  25. एआईएफबी    
  26. अपना दल कमेरावादी

ये भी पढ़ें- चिराग की NDA में हुई वापसी पर चाचा पशुपति से तल्खी बरकरार, अब क्या करेगी BJP?

बीजेपी के साथ कितने दल?

  1. पवन कल्याण की जनसेना
  2. एनसीपी (अजित पवार गुट)
  3. लोजपा (रामविलास पासवान)
  4. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (एस)
  5. उपेन्द्र कुशवाहा की रालोसपा 
  6. ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा
  7. अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस)
  8. संजय निषाद की निषाद पार्टी
  9. एआईएडीएमके (ऑल इंडिया अन्ना डीएमके)
  10. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
  11. एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी मेघालय)
  12. एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी)
  13. एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा)
  14. जेजेपी (जननायक जनता पार्टी)
  15. आईएमकेएमके (इंडिया मक्कल कालवी मुनेत्र कड़गम)
  16. आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन)
  17. आरपीआई (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया)
  18. एमएनएफ (मिज़ो नेशनल फ्रंट)
  19. टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस)
  20. आईटीएफटी (त्रिपुरा)
  21. बीपीपी (बोडो पीपुल्स पार्टी)
  22. पीएमके (पतली मक्कल कच्ची)
  23. एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी)
  24. एजीपी (असम गण परिषद)
  25. राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (पारस)
  26. यूपीपीएल (यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल असम)
  27. एआईआरएनसी (अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस पुड्डुचेरी)
  28. शिरोमणि अकाली दल (सयुंक्त)
  29. बीडीजेएस (केरल)
  30. केरल कांग्रेस (थॉमस)
  31. गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट
  32. जनातिपथ्य राष्ट्रीय सभा
  33. एनपीएफ (नागा पीपुल्स फ्रंट)
  34. यूडीपी (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी)
  35. एचएसडीपी (हिल स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी)
  36. जन सुराज पार्टी (महाराष्ट्र)
  37. प्रहार जनशक्ति पार्टी (महाराष्ट्र)

Trending news