प्रश्नकाल की शुरूआत में ही बीजेपी के विधायक हंगामा करने लगे. वह तेजस्वी यादव की मांग पर अड़ गए. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिन के दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. विधानसभा परिसर में माले नेताओं ने जमकर हंगामा किया. वह शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में हैं और उनकी मांग को पूरा करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर प्रश्नकाल की शुरूआत में ही बीजेपी के विधायक हंगामा करने लगे. वह तेजस्वी यादव की मांग पर अड़ गए. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिन के दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की.
इस दौरान अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की. तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर बीजेपी के विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए. इस दौरान सदस्य कुर्सी भी पटकने लगे. अध्यक्ष बार- बार सदस्यों को अपने स्थान पर जाने के लिए कहते रहे. बीजेपी सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में भी नारे लगाए. जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि यह अशोभनीय है. जब बीजेपी के विधायक नहीं रुके तो अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी. विपक्ष के नेता सिन्हा ने कहा कि चार्जशीटेड उप मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री इस्तीफा क्यों नही ले रहे हैं. मुख्यमंत्री तो एफआईआर दर्ज होने पर ही मंत्री का इस्तीफा ले लेते थे.
ये भी पढ़ें- डोमिसाइल नीति पर नीतीश सरकार को पप्पू यादव की चेतावनी, बोले- करेंगे 'चक्का जाम'
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव का मामला जमकर उठा विपक्ष ने वेल में आकर जोरदार प्रदर्शन किया. टेबल-कुर्सी तक पटकते हुए कहा कि तेजस्वी यादव इस्तीफा दें, अन्यथा सदन नहीं चलने देंगे. विपक्ष के हंगामे को लेकर विधानसभा की कार्यवाही भोजन अवकाश के समय तक स्थगित कर दी गई. दूसरी ओर सत्तापक्ष ने सदन के बाहर कई मुद्दे पर बीजेपी पर सवाल खड़ा किया और कहा कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता.
वहीं आरजेडी ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद के सदस्यों ने मणिपुर से लेकर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को उठाते हुए केंद्र की सरकार को कटघरे में खड़ा किया. बीजेपी के सवाल पर आरजेडी ने जोरदार तरीके से जबाब देते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव से घबराई हुई है. लिहाजा जनाधार वाले नेता को टारगेट कर रही है. राजद ने साफ कहा कि तेजस्वी के इस्तीफे के सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि बीजेपी उन्हें फर्जी तरीके से फंसाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी की नाव में सवार हुए पूर्व IPS अधिकारी बीके सिंह, 2024 को लेकर कही ये बात
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्ष के सभी सदस्य बेल में आ गए. हाथ में पोस्टर लिए प्रदर्शन करने पर आसन से उन्हें अपने सीट पर जाने का अनुरोध किया गया, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने नहीं सुना. मार्शल ने विपक्षी सदस्यों के हाथ से पोस्टर छीन लिया, तो विपक्ष के सदस्यों ने टेबल कुर्सी पलट कर हंगामा करने शुरू कर दिया. विपक्षी सदस्यों के हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.