Bihar Monsoon Session: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से, राबड़ी संभालेंगी विधान परिषद में विपक्ष की कमान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2345043

Bihar Monsoon Session: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से, राबड़ी संभालेंगी विधान परिषद में विपक्ष की कमान

Bihar Monsoon Session: बिहार में 22 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने नेताओं की घोषणा कर दी है.

राबड़ी देवी(फाइल फोटो)

पटना: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने वाला है. उससे पहले बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में एक बार फिर से राबड़ी देवी को चुन लिया गया है. सत्ता पक्ष ने भी अपने नेताओं की घोषणा कर दी है. इस संबंध में विधान विधान परिषद द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. जारी अधिसूचना के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नेता विरोधी दल बनाया गया है जबकि भाजपा के राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को सदन के उपनेता की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं जेडीयू के ललन सर्राफ विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उप नेता बनाए गए हैं. जदयू नीरज कुमार और रीना देवी को सत्तारूढ़ दल का सचेतक तो भाजपा के संजय प्रकाश को सत्तारूढ़ दल का उप मुख्य सचेतक बनाया गया. भाजपा के जनक सिंह को उप मुख्य सचेतक बनाया गया है. बिहार विधान परिषद सचिवालय ने कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की अनुमति के बाद इन नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की गई है.

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान अनुपूरक बजट 26 जुलाई को पेश किया जाएगा. पहले दिन राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को दोनों सदनों में पटन पर रखा जाएगा. इस सत्र के काफी हंगामेदार होने की संभावना है. सत्र के दौरान होने वाले हंगामा को देखते हुए पहले से ही तैयारी कर ली गई है.  पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने सत्र के दौरान बिहार विधान सभा के आस-पास के क्षेत्र में धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है. सत्र के शुरू होने से लेकर उसकी समाप्ति तक ये निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इसके लिए प्रतिबंधित क्षेत्र की सीमाएं भी निर्धारित की गई हैं.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री ने कहा- शराब पीकर की गई थी जीतन सहनी की हत्या

Trending news