Bihar Politics: भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने विजय सिंह के परिजनों से की मुलाकात, सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1786770

Bihar Politics: भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने विजय सिंह के परिजनों से की मुलाकात, सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

Bihar Politics: मानसून सत्र के अंतिम दिन भाजपा के विधायक और विधान पार्षदों ने बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान पटना पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था. इस दौरान भाजपा के नेता विजय कुमार सिंह की मौत हो गई थी.

भाजपा नेता जीवेश मिश्रा

Bihar Politics: भाजपा नेता और विधायक जीवेश मिश्रा बुधवार (19 जुलाई) को जहानाबाद जिले के कल्पा गांव पहुंचे. यहां विधानसभा मार्च के दौरान मृत भाजपा के जिला महामंत्री विजय सिंह के परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कराया, जिससे इनकी मौत हो गई.

'नीतीश कुमार की हत्यारी सरकार'

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की हत्यारी सरकार ने विजय सिंह की हत्या की है और इसका इंसाफ अभी तक नही की है. जबकि हमलोग ने एफआईआर भी कराया है, लेकिन सरकार अपनी तरफ से न कोई एफआईआर की और न ही कोई कार्रवाई नहीं की है. इसका भी असंतोष लोगों में दिख रहा है. अब सरकार इसे दूसरा रूप देने का प्रयास कर रही है, लेकिन बीजेपी विजय सिंह के परिजनों के मदद सदैव खड़ी रहेगी. इस अवसर पर भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बोले- 2024 का एजेंडा साफ है भाजपा हटाओ देश बचाओ

पटना लाठीचार्ज में विजय सिंह का हुई थी मौत

बता दें कि मानसून सत्र के अंतिम दिन भाजपा के विधायक और विधान पार्षदों ने बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान पटना पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था. इस दौरान भाजपा के नेता विजय कुमार सिंह की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद बिहार की सियासत पूरी तरह से गर्म हो गई थी. भाजपा नीतीश कुमार की सरकार पर कई आरोप लगाए. वहीं, राज्य सरकार ने विजय कुमार की मौत को भगदड़ से हुई घटना बताया.

ये भी पढ़ें: 'विपक्ष का नाम INDIA कैसे?' बैठक में नीतीश ने उठाया था सवाल, PC छोड़ पटना वापस लौटे

 

Trending news