Jharkhand Assembly Elections: 20 जुलाई को झारखंड आएंगे अमित शाह, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे 'विजय संकल्प सभा'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2331619

Jharkhand Assembly Elections: 20 जुलाई को झारखंड आएंगे अमित शाह, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे 'विजय संकल्प सभा'

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में होनेवाले विधानसभा को देखते हुए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में हौसला भरने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं.

झारखंड आएंगे अमित शाह

रांची: इस साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच संभावित झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में हौसला भरने के अभियान में जुटी है. नवनियुक्त चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा तकरीबन हर हफ्ते झारखंड पहुंचकर अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं और विभिन्न स्तर पर नेताओं-कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं.

इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को झारखंड आ रहे हैं. अमित शाह पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे और राज्यभर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. उनकी मौजूदगी में होने वाली बैठक को पार्टी ने 'विजय संकल्प सभा' का नाम दिया है. इसमें राज्य के सभी मंडलों के पदधारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इसके पहले चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा झारखंड आएंगे.

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने झारखंड में चुनावी रणनीति की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों को सौंपी है. एक महीने के भीतर दोनों तीसरी बार झारखंड आ रहे हैं. पार्टी की ओर से पिछले 5 जुलाई से राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तरीय नेताओं-कार्यकर्ताओं के अभिनंदन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 15 जुलाई तक सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में यह कार्यक्रम सिलसिलेवार तरीके से आयोजित होगा.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और सांसद-विधायक इन कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर चुनावी तैयारियों के टिप्स दे रहे हैं. चुनावी अभियान के दौरान पार्टी राज्य सरकार की नाकामियों, युवाओं-बेरोजगारों से जुड़े मुद्दों, नियुक्ति परीक्षाओं की गड़बड़ियों, संथाल परगना के इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठ और बदलती डेमोग्राफी जैसे मुद्दों पर खास जोर दे रही है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Babulal Marandi: हेमंत सरकार ने बदली डेमोग्रॉफी, BJP सरकार में बाहर करेंगे बांग्लादेशी घुसपैठिए- बाबूलाल मरांडी

Trending news