सापरा बुधवार को पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चीन देश के नक्शे को बदल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी एप के बहिष्कार में देश को उलझाएं हुए हैं.
Trending Photos
पटना: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सापरा ने बुधवार को कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और देश की सीमाओं की असुरक्षा को बढ़ाने वाली केंद्र की मोदी सरकार के नाकामियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से बिहार के सभी जिलों, प्रखंडों और पंचायतों तक संचालित होगा.
सापरा बुधवार को पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चीन देश के नक्शे को बदल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी एप के बहिष्कार में देश को उलझाएं हुए हैं.
सापरा ने बीजेपी पर निशान साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा के सांसदों की बातों को ही वे नकार दे रहे हैं. बेरोजगारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में युवाओं की अधिकांश संख्या बेरोजगारी के दंश में धकेली जा रही है और ऐसे में प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छिपाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं.
गरीबी के स्तर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाल में आए निष्पक्ष संस्था के आंकड़ों ने यह बताया कि देश के कुल सम्पत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा केवल 3 अमीरों के पास है.
महंगाई पर बोलते हुए कांग्रेस के नेता ने कहा कि गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतों के रोजाना कीमतों में इजाफा किया जा रहा है जो आम जनता को आर्थिक रूप से कमजोर किये जा रही है. किसानों के लिए महंगाई से कृषि कार्य महंगे होते जा रहे हैं, वहीं गृहिणियों को घरेलू खर्च संभाला नहीं जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी भाजपा के राज में त्रस्त हो चुका है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति, सम्प्रदाय और धर्म के नाम पर नफरत का बीज बोए जा रहे हैं.
(आईएएनएस)