Jharkhand News: एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप में भ्रष्टाचार, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2292059

Jharkhand News: एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप में भ्रष्टाचार, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में हुए एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. बीजेपी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

बाबूलाल मरांडी(फाइल फोटो)

रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत राज्य सरकार पर बृहस्पतिवार को हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पिछले साल रांची में एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन में घोटाला हुआ था. प्रदेश भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने मांग की कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को तत्काल कार्रवाई कर मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करनी चाहिए. महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन पिछले साल 27 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच किया गया था.

मरांडी ने दावा किया कि पेट्रोल कारों और बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा के बिलों को डीजल खर्च के तौर पर दिखाया गया था और इसके साथ ही भोजन की कीमत 19,000 रुपये प्रति प्लेट थी, जो सबसे महंगे होटलों की दरों से भी कहीं अधिक है. उन्होंने विशिष्ट एजेंसियों के पक्ष में निविदा प्रक्रियाओं में हेरफेर किए जाने का भी आरोप लगाया. मरांडी ने आगे कहा कि कोयला, बालू-पत्थर, युवाओं की नौकरी लूटते-लूटते राज्य की गठबंधन सरकार ने अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन को भी भ्रष्टाचार में झोंक दिया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आग्रह है कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन इस मामले में संज्ञान में लेकर शीघ्र कारवाई करें और इसकी सीबीआई जांच की अविलंब अनुशंसा करें.

राज्य खेल निदेशालय ने इन आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें झूठा और निराधार बताया. खेल निदेशक सुशांत गौरव ने स्पष्ट किया कि सभी व्यय सरकारी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किए गए थे और पारदर्शी निविदा प्रक्रिया के माध्यम से सबसे कम दरों पर ठेकेदारों का चयन किया गया था. गौरव ने कहा कि किसी भी विसंगति की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है और सभी बिलों की जांच की गई तथा स्थापित नियमों के अनुसार उन्हें मंजूरी दी गई. उन्होंने भोजन बिल विवाद के संबंध में स्पष्ट किया कि प्रति प्लेट वास्तविक लागत 2,500 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) थी और भुगतान पूरी तरह से सत्यापन के बाद ही किया गया था. इनपुट- भाषा

ये भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, जानें कैसे करते थे ठगी

Trending news