झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबल का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करेंगे बर्दाश्त : निर्वाचन आयोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2445069

झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबल का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करेंगे बर्दाश्त : निर्वाचन आयोग

Jharkhand News: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों को साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि वो चुनाव में धनबल के इस्तेमाल को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबल का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करेंगे बर्दाश्त : निर्वाचन आयोग

Jharkhand News: रांची: निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों को स्पष्ट कर दिया कि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के आगामी चुनाव में वह धनबल के इस्तेमाल को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और डॉ. एस एस संधू के साथ यहां चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और राजनीतिक दलों, सुरक्षाबलों और अन्य हितधारकों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें: आयोग ने की झारखंड चुनाव की तैयारी की समीक्षा, कहा निष्पक्ष चुनाव कराने को प्रतिबद्ध

निर्वाचन आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय), एनसीबी (स्वापक नियंत्रण ब्यूरो), राज्य और केंद्रीय जीएसटी (माल एवं सेवाकर), आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल), आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक), राज्य पुलिस, आयकर, प्रवर्तन निदेशालय आदि जैसी लगभग 20 केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान, आयोग ने प्रलोभन मुक्त चुनावों पर अपने जोर को रेखांकित किया है.आयोग ने चुनावों में धनबल के इस्तेमाल के प्रति अपनी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति व्यक्त की.’’ 

सीईसी ने अधिकारियों को आगाह किया कि चुनाव के दौरान जांच के नाम पर जनता को किसी भी तरह से अनुचित तरीके से परेशान नहीं किया जाए. निर्वाचन आयोग ने सभी प्रवर्तन एजेंसियों को "राज्य में अवैध शराब, नकदी और नशीले पदार्थ के प्रवाह को रोकने के लिए समन्वित तरीके से काम करने का निर्देश दिया.’’ 

ये भी पढ़ें: झारखंड में SSC-CGL नियुक्ति परीक्षा फिर विवादों में फंसी, BJP ने की CBI जांच की मांग

आयोग ने पुलिस और आबकारी विभाग को शराब और नशीले पदार्थों के सरगनाओं के खिलाफ कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित करने और व्यापक रोकथाम के लिए अंतर-राज्यीय सीमा और नाका व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए कहा है. आयोग ने अधिकारियों को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार के साथ झारखंड की सीमाओं पर विशेष ध्यान बनाए रखने का निर्देश भी दिया है.

इनपुट -  भाषा 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news