Ranchi News: रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन के बाहर मौजूद धीरज साहू (Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu) के यहां काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि वह जब सुबह पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने से रोका गया.
Trending Photos
Ranchi News: लोहरदगा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu) के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम सर्वे कर रही है. यह सर्वे रांची-लोहरदगा और उड़ीसा में स्थित तकरीबन पांच ठिकानों पर चल रही है. झारखंड की राजधानी रांची के रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन में भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है. यहां लगातार छानबीन चल (Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu) रही है.
सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, टीम कागजातों को खंगाल रही है. रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन के बाहर मौजूद धीरज साहू (Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu) के यहां काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि वह जब सुबह पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने से रोका गया. मिली जानकारी के अनुसार, 5 दिसंबर, 2023 दिन मंगलवार आए वही दरवाजे पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए (Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu) हैं. किसी को भी आने-जाने से रोका जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 10 से 15 दिन में सरेंडर कर दो, नहीं तो घर की हो जाएगी कुर्की, पुलिस ने बजवाई डुगडूगी
मामला जानिए
गौरतलब हो कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu) के घर इससे पहले 12 दिसंबर, 2019 को इनकम टैक्स विभाग ने रांची एयरपोर्ट से बरामद 30 लाख रुपए के मामले में छापा मारा कार्रवाई की थी. इस दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीम ने लोहरदगा स्थित राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu) के पुस्तैनी मकान की छानबीन की थी.
रिपोर्ट: आयुष