I.N.D.I.A. Meeting: अभी तक तीन बार विपक्षी नेता के नेता बैठक कर चुके हैं. हालांकि, अभी तक विपक्षी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार सीट शेयरिंग को लेकर कोई फॉर्मूला निकल सकता है.
Trending Photos
Oppostion Alliance Meeting: हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों बुरी तरह से पिटने के बाद कांग्रेस को एक बार फिर से विपक्षी गठबंधन की याद आई है. कांग्रेस पार्टी ने 19 दिसंबर को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक बुलाई है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है. जयराम रमेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पार्टियों के नेताओं की चौथी बैठक मंगलवार 19 दिसंबर 2023 को दोपहर बाद तीन बजे नई दिल्ली में होगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बैठक में विपक्षी गुट एकता की थीम 'मैं नहीं, हम' होगी.
कांग्रेस को आंखें दिखाएंगे क्षेत्रीय दल?
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तेलंगाना को छोड़कर अन्य सभी चारो राज्यों में कांग्रेस ने शर्मनाक प्रदर्शन किया. विधानसभा चुनाव से पहले इस गठबंधन में कांग्रेस खुद को बिग ब्रदर की भूमिका में समझने लगी थी, लेकिन चुनाव हारने के बाद से उसे बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद से क्षेत्रीय दलों के तेवर बदल चुके हैं. वे एक बार फिर से कांग्रेस पर उंगली उठाने लगे हैं. इस बैठक में भी कांग्रेस पार्टी को क्षेत्रीय दलों से खरीखोटी सुननी पड़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- जनवरी में पूर्वांचल में घमासान, नीतीश बनारस में तो मोदी अयोध्या से करेंगे चुनावीघोष
क्या सीट शेयरिंग पर बनेगी बात?
बता दें कि अभी तक तीन बार विपक्षी नेता के नेता बैठक कर चुके हैं. हालांकि, अभी तक विपक्षी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार सीट शेयरिंग को लेकर कोई फॉर्मूला निकल सकता है. कहा जा रहा है कि इस बार बैठक में सीट शेयरिंग ही मुख्य एजेंडा रहने वाला है. इससे पहले मुंबई में सभी विपक्षी नेता साथ बैठे थे. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सीट शेयरिंग का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर बातचीत जरूरी है. बता दें कि इंडिया गठबंधन की आखिरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच हुई थी. INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक 13 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.