Bihar Politics: पटना स्थित राजद कार्यालय में आज अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
Trending Photos
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आज राजद कार्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत काफी संख्या में नेता मौजूद रहे. इस समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से कुशवाहा समाज के लोग शामिल होने पटना पहुंचे. लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव के साथ राजद के कई वरिष्ठ नेताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कई लोगो को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई.
तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद यादव हर समाज के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया है. तेजस्वी यादव ने कहा लोकसभा चुनाव में कुशवाहा समाज के लोगों को हमारी पार्टी ने सबसे अधिक टिकट दिया. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी उन्हें मौका देगी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हमे बंटने की जरूरत नहीं है. शहीद जगदेव प्रसाद के वचनों को याद रखकर हमे आगे चलना है. तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें- एक कॉल पर घर के दरवाजे तक छोड़ आएगी पुलिस, बिहार की महिलाएं अब करेंगी ‘सुरक्षित सफर’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि यादव और कुशवाहा अब भाई-भाई है, आपस में लड़ाई नहीं करेंगे और हम सब मिलकर काम करेंगे बिहार को आगे बढ़ाएंगे. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव बीजेपी आरएसएस के सामने नहीं झुके. सदन में मंडल कमीशन लागू करवाया कुछ लोग स्वार्थ के लिए उनके पैरों में गिरने लगे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर पकड़ने का वीडियो भी जारी हुआ था. वही इस दौरान तेजस्वी यादव ने शहीद जगदेव प्रसाद के लिए भारत रत्न देने की भी बड़ी मांग की है.
इनपुट- निषेद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!