Jharkhand Chunav Result: हेमंत सोरेन ने रचा इतिहास, झारखंड में लगातार दूसरी बार CM बनने वाले पहले मुख्यमंत्री बने
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2527521

Jharkhand Chunav Result: हेमंत सोरेन ने रचा इतिहास, झारखंड में लगातार दूसरी बार CM बनने वाले पहले मुख्यमंत्री बने

Jharkhand Assembly Result 2024: हेमंत सोरेन की इस जीत का पूरा क्रेटिड मईया योजना को जाता है. इस योजना के पक्ष में महिलाओं की लामबंदी हुई और महागठबंधन को जो आज वोट मिलते दिख रहे हैं, वो इसी का नतीजा है. 

हेमंत सोरेन

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब लगभग-लगभग साफ हो चुकी है. प्रदेश में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक की जबरदस्त वापसी हो रही है. प्रदेश की कुल 81 सीटों में से इंडिया ब्लॉक 56 सीटों पर जीत हासिल करती हुई दिख रही है. वहीं एनडीए को सिर्फ 24 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जेएमएम की इस आंधी में बीजेपी के कई किले ढह गए और अमर बाउरी सहित कई दिग्गज नेता धरासाई हो गए. दूसरी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहे हेमंत सोरेन ने इतिहास रच दिया है. झारखंड के इतिहास में अभी तक कोई सरकार लगातार दूसरा टर्म नहीं हासिल कर सकी थी. अब हेमंत सोरेन पहले ऐसे नेता हैं, जो अब लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. 

झारखंड जीतने के लिए बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं की पूरी टीम उतार रखी थी. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में रणनीतिकार के रूप में उतार रखा था. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सियासी माहौल को गरम करते रहे. बीजेपी नेताओं की बयानबाजी के कारण मुसलमान वोट एकजुट हो गया और हेमंत सोरेन ने मईया योजना को अपना हथियार बना लिया.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन दूसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर, 53 सीटों पर 'इंडिया' ब्लॉक को बढ़त

हेमंत सोरेन की इस जीत का पूरा क्रेटिड मईया योजना को जाता है. दरअसल, लोकसभा चुनाव में एनडीए से मिली हार से हेमंत सोरेन ने सबक लिया और जेल से बाहर आते ही चंपई सोरेन को हटाकर मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारकर सरकार की कमान फिर से खुद संभाली. वोटरों का रुझान देखकर सीएम हेमंत सोरेन ने तत्काल मईया योजना लॉन्च की. चुनाव का ऐलान होने से पहले ही फटाफट इस योजना की तीन किस्त जारी की गईं. चुनाव का ऐलान होने के बाद बीजेपी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती कि महिलाओं को पैसा मिले. इस योजना के जरिए झारखंड की 51 लाख महिलाओं के बैंक खाते में डायरेक्ट 1000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब हेमंत को महिलाओं आशीर्वाद दिया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news