Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड की अद्भुत राजनीति, कार्यकाल एक मुख्यमंत्री अनेक! देखकर माथा भन्ना जाएगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2474058

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड की अद्भुत राजनीति, कार्यकाल एक मुख्यमंत्री अनेक! देखकर माथा भन्ना जाएगा

Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. महज 24 साल में झारखंड अब तक 13 मुख्यमंत्रियों को देख चुका है. अब जो इलेक्शन होगा, उसमें 14वें मुख्यमंत्री का चुनाव होगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी के साथ ही राज्य में प्रत्याशियों की दावेदारी, उनका चयन, ऐलान, नामांकन, नाम वापसी और फिर चुनाव प्रचार का दौर शुरू होने जा रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा 20 नवंबर होगा. पहले चरण यानी 13 नवंबर को 43 सीटों जबकि दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होंगे. वहीं 23 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे. रिजल्ट आने के बाद नई विधानसभा का कार्यकाल शुरू हो जाएगा और जनता को नई सरकार भी मिल जाएगी. हालांकि, नई विधानसभा में मुख्यमंत्री कितने बदलेंगे, यह नहीं कहा जा सकता. दरअसल, महज 24 साल में झारखंड अब तक 13 मुख्यमंत्रियों को देख चुका है. अब जो मतदान होगा, उसमें 14वें मुख्यमंत्री का चुनाव होगा.

एक और बात यह बिल्कुल मत सोचना कि अभी तक 13 सीएम बनाने के लिए जनता को भी 13 बार वोट डालने की मेहनत करनी पड़ी हो. राज्य के राजनेता अपनी जनता का काफी ख्याल रखते हैं और उन्हें बार-बार पोलिंग बूथ तक जाने के लिए बिल्कुल भी कष्ट नहीं देते. कई बार नेता खुद में ही तय कर लेते हैं कि अब सीएम बदलने का टाइम आ गया है. 5वीं विधानसभा के कार्यकाल यानी 2019 से 2014 का कार्यकाल ही देख लीजिए. जनता ने किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया था, लेकिन जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कांग्रेस और राजद के समर्थन से सरकार बनाई और खुद सीएम बन गए.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Chunav: आ गई डेट और फंस गया पेंच! INDIA और NDA में आसान नहीं सीट शेयरिंग

ई़डी ने जब 31 जनवरी 2024 को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया तो उससे पहले उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. जेल जाते वक्त उन्होंने कोल्हान टाइगर यानी चंपई सोरेन को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया. लिहाजा जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की ओर से चंपई सोरेन को नया नेता चुन लिया गया. चंपई सोरेन ने 2 फरवरी 2024 को सीएम पद की शपथ ली. चपंई सरकार चलाने के दांवपेंच समझ ही रहे थे कि 28 जून 2024 को हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ गए. जेल से बाहर आते ही हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन को कुर्सी से उतार दिया. लिहाजा 3 जुलाई की शाम करीब 8 बजे चंपई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा और तुरंत हेमंत सोरेन ने नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. 4 जुलाई 2024 को हेमंत फिर से मुख्यमंत्री बन गए. प्रदेश में ऐसा पहली बार नहीं हुआ. इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड में बज गया चुनावी बिगुल, देखें 2014 और 2019 में किस पार्टी कैसा था प्रदर्शन

झारखंड के मुख्यमंत्रियों की लिस्ट और उनका कार्यकाल

1. बाबूलाल मरांडी 15 नवम्बर 2000 18 मार्च 2003 भाजपा
2. अर्जुन मुंडा 18 मार्च 2003 2 मार्च 2005 भाजपा
3. शिबू सोरेन 2 मार्च 2005 12 मार्च 2005 झामुमो
4. अर्जुन मुंडा 12 मार्च 2005 18 सितंबर 2006 भाजपा
5. मधु कोडा 18 सितंबर 2006 28 अगस्त 2008 निर्दलीय
6. शिबू सोरेन 28 अगस्त 2008 18 जनवरी 2009 झामुमो
राष्ट्रपति शासन 19 जनवरी 2009 29 दिसम्बर 2009
7. शिबू सोरेन 30 दिसम्बर 2009 31 मई 2010 झामुमो
राष्ट्रपति शासन 1 जून 2010 10 सितम्बर 2010
8. अर्जुन मुंडा 11 सितम्बर 2010 18 जनवरी 2013 भाजपा
राष्ट्रपति शासन 18 जनवरी 2013 13 जुलाई 2013
9. हेमंत सोरेन 13 जुलाई 2013 23 दिसम्बर 2014 झामुमो
10. रघुवर दास 28 दिसम्बर 2014 28 दिसम्बर 2019 भाजपा
11. हेमंत सोरेन 29 दिसम्बर 2019 31 जनवरी 2024 झामुमो
12. चंपई सोरेन 2 फरवरी 2024 3 जुलाई 2024 झामुमो
13. हेमंत सोरेन 4 जुलाई 2024 पदस्थ झामुमो

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news