JP Nadda in Bihar: कैलाशपति मिश्र की जयंती पर पटना में गरजे जेपी नड्डा, जानें बिहार दौरे के पीछे का पूरा प्लान?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1901805

JP Nadda in Bihar: कैलाशपति मिश्र की जयंती पर पटना में गरजे जेपी नड्डा, जानें बिहार दौरे के पीछे का पूरा प्लान?

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस बार भाजपा नीत गठबंधन NDA का विशेष फोकस बिहार पर है. खासकर भाजपा बिहार में जदयू के गठबंधन छोड़ने के बाद से अपनी जमीन मजबूत करने के चक्कर में लगी हुई है.

(जेपी नड्डा)

JP Nadda in Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस बार भाजपा नीत गठबंधन NDA का विशेष फोकस बिहार पर है. खासकर भाजपा बिहार में जदयू के गठबंधन छोड़ने के बाद से अपनी जमीन मजबूत करने के चक्कर में लगी हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं. जेपी नड्डा यहां कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

वैसे जेपी नड्डा का यह बिहार दौरा कई मायनों में खास है. दरअसल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है और फिर 2025 में बिहार विधानसभा का भी चुनाव होना है. वहीं बिहार में जिस तरह से सरकार के द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए गए हैं. ऐसे में कैलाशपति मिश्र की जयंती के बहाने भाजपा अगड़ी जातियों को साधने में जुट गई है. वैसे बिहार में 6 अक्टूबर से तीन नवंबर तक कैलाशपति मिश्र की जयंती मनाई जानी है ऐसे में जनसंघ के पुराने नेता भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. ऐसे में भाजपा बिहार में आगे की रणनीति कैसे तैयार करेगी इस पर भी विचार संभव हो पाएगा.  

ये भी पढ़ें- Bihar Police SI Recruitment 2023 : बिहार पुलिस एसआई भर्ती ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू

ऐसे में कैलाशपति मिश्र की जयंती कार्यक्रम में अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि जब कैलाशपति मिश्र ने संगठन को सींचने का काम किया तब पाने को कुछ नही था,खोने को सब कुछ था. जब राज्यसभा के लिए उनका नाम तय हुआ तो उन्होंने कहा कि उन्हें संगठन का काम ही करने दिया जाए. 

उन्होंने आगे कहा कि कैलाशपति मिश्र ने दधीचि की तरह पार्टी को सींचा है. कैलाशपति मिश्र कहते थे कि वे विचारधारा के लिए जीते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज जातीयता और जनगणना की बात होती है. कैलाशपति जी ने सबों के लिए, दलितों और सामाजिक न्याय के लिए काम करते रहे. 

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि अंत्योदय की चिंता दीनदयाल जी के एकात्मवाद से आया और नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास किया, उन्होंने दलित,वंचित,पिछड़ा,अतिपिछड़ा सबके लिए काम किया. नारी शक्ति को आरक्षण देने का काम मोदी जी ने किया. इसके जरिए 2029 में संसद में और 2027 के बाद विधानसभा में आरक्षित सीट से महिलाओं को चुनकर आने का मौका मिलेगा. 

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि सामाजिक न्याय का नारा लगाने वाले लोगों ने अपने तिजोरी में धन जमा करने और अपने परिवार का भला करने के अलावा कोई काम नहीं किया. एम्स दरभंगा में नरेंद्र मोदी ने दिया, तब मैं ही स्वास्थ्य मंत्री था, जमीन मांगते रहे नहीं मिला. उसके लिए पैसा रखा हुआ है, राज्य सरकार जैसे ही जमीन देगी एम्स बनेगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने यहां पांच मेडिकल कॉलेज दिया. लेकिन, यहां का नेतृत्व ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबा है ऐसे सरकार को गुड बाय कहने का समय आ गया है और बीजेपी की सरकार बनाने का समय आ गया है. 

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि ये जो इंडिया अलायन्स है ये परिवारवाद,भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर टिका है. उत्तर में कश्मीर से नीचे तक देख लें उत्तर प्रदेश,बिहार,पश्चिम बंगाल से लेकर दक्षिण तक सब जगह परिवारवाद और भ्रष्टाचार से हम लड़ रहे हैं. कांग्रेस में भी कौन है सोनिया, राहुल यानी परिवार. उन्होंने आगे कहा कि परिवारवाद का खात्मा होगा, अब भ्रष्टाचार में ही वही हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव,लालू यादव, तेजस्वी यादव सब भ्रष्टाचार से जुड़े हुए लोग हैं. स्टालिन भी भ्रष्टाचार में डूबे हैं, आप में संजय सिंह शराब घोटाला, ये सब ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. ये भ्रष्टाचार करेंगे और परिवार का पोषण करेंगे. आज केंद्र में 27 ओबीसी मंत्री हैं, सांसद की संख्या भी वैसे ही है. एमएलसी में 44 फीसदी ओबीसी से हैं, 12 फ़ीसदी लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि गरीबों की सेवा कर रहे हैं, सर्वांगीण विकास से देश की चमक होगी. अब हमलोग किसी को भी कंधे पर बैठना छोड़ चुके हैं विशुद्ध तौर पर बीजेपी की सरकार 2025 में बनेगी. 2024 में बीजेपी को बिहार से 40 सीट दिलाएंगे यही कैलाशपति मिश्र के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी. 

Trending news