इन नतीजों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर भी खुशी बिखेर दी है. उन्होंने ट्वीट करके कांग्रेस पार्टी को बधाई दी है.
Trending Photos
Bihar Politics: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार का असर बिहार की राजनीति में काफी देखने को मिल रहा है. कांग्रेस की प्रचंड जीत से महागठबंधन के नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं. इन नतीजों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर भी खुशी बिखेर दी है. उन्होंने ट्वीट करके कांग्रेस पार्टी को बधाई दी है. तो वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे पीएम मोदी की हार बताया है.
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि कर्नाटक विधानसभा आम चुनाव में जीत एवं स्पष्ट बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. लालू यादव के छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी तंज कसते हुए कहा कि भगवान बजरंग बली बीजेपी से नाराज हैं. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि ये तो होना ही था. बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली.
कर्नाटक विधानसभा आम चुनाव में जीत एवं स्पष्ट बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।@INCIndia
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 13, 2023
ये तो होना ही था...बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली...कर्नाटका में बीजेपी,आरएसएस नाम की गंदगी को साफ करने के लिए जनता को बधाई...
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई pic.twitter.com/gCNybTSxSp
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 13, 2023
#WATCH भगवान बजरंग बली भाजपा से नाराज हैं: कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना pic.twitter.com/JUUVWqGniT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
ललन सिंह का पीएम मोदी पर हमला
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक में बीजेपी ने हर हथकंडा अपना लिया यहां तक कि साम्प्रदायिक कार्ड भी जमकर खेला. प्रधानमंत्री ने भी इस स्तर पर उतर कर चुनाव प्रचार किया जो उनकी कद को शोभा नहीं देता है. लेकिन कर्नाटक में बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार के आगे सभी हथकंडे विफल रहे और राज्य अब भाजपा मुक्त होने वाला है.
'बीजेपी से ज्यादा नरेन्द्र मोदी की हार'
महागठबंधन के नेता इसे बीजेपी से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार बता रहे हैं. महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि कर्नाटक का जनादेश स्पष्ट संदेश दे रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद संभवत: नए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो. पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से बजरंग बली के नाम की माला जपी वह दिखाता है कि उन्हें अपने पद की गरिमा की जरा भी फिक्र नहीं है.