Bihar Politics: अति पिछड़ाें और दलितों के वोट हासिल करने के लिए इस रणनीति पर काम करेगी JDU
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1799725

Bihar Politics: अति पिछड़ाें और दलितों के वोट हासिल करने के लिए इस रणनीति पर काम करेगी JDU

Bihar Politics: लोकसभा 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है सभी पार्टियां पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है. जेडीय (JDU) के प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगा हुआ है. इसमें लिखा हुआ है कि अति पिछड़ा वर्ग को संगठित रहने और सतर्क रहने और भ्रमित नहीं होने के लिए कर्पूरी चर्चा का आयोजन किया जाएगा. 

जेडीयू का पोस्टर

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जनता दल यू ने तैयारी शुरू कर दी है. जेडीयू (JDU) अपने अतिपिछड़ा जनाधार को और मजबूत करने के साथ दलितों का समर्थन हासिल करने के लिए दो बड़े कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. सीएम नीतीश कुमार चुनाव में जाने से पहले कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिए लगातार काम कर रहे हैं. 

दरअसल, लोकसभा 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है सभी पार्टियां पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है. जेडीय (JDU) के प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगा हुआ है. इसमें लिखा हुआ है कि अति पिछड़ा वर्ग को संगठित रहने और सतर्क रहने और भ्रमित नहीं होने के लिए कर्पूरी चर्चा का आयोजन किया जाएगा. यह पोस्टर बिहार प्रदेश जेडीयू (JDU) के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर लगाया गया है. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की भी तस्वीर लगी हुई है. वहीं जदयू ने जननायक कर्पूरी ठाकुर अमर रहे का नारा भी इस पोस्टर में लिखा है. 

ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने CM नीतीश पर बोला हमला,कहा-उन्हें खुद नहीं पता कि वो क्या कह रहे हैं

वहीं, दूसरा पोस्टर भी लगाया गया है.जेडीयू  (JDU) अनुसूचित जाति और अतिपिछड़े वर्ग के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश शुरू कर दी है. जेडीयू (JDU) इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुसूचित जाति के टोलो  में जाकर राष्ट्रीय झंडोत्तोलन कार्यक्रम करेगी. जेडीयू (JDU) के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में मोटे अक्षरों में लिखा गया है ग्राम संसद सद्भाव की बात इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगी हुई है और कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जदयू पंचायत इकाई द्वारा अनुसूचित जाति के टोलो में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

रिपोर्ट- रूपेंद्र श्रीवास्तव

Trending news