Jharkhand Election 2024 Highlights: चुनाव ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड जवान की मौत, जानें पल-पल की अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2510885

Jharkhand Election 2024 Highlights: चुनाव ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड जवान की मौत, जानें पल-पल की अपडेट

Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: झारखंड में कल (13 नवंबर) को पहले चरण में कुल 43 सीटों पर मतदान होना है. सिमडेगा जिले और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को आयोजित चुनाव से संबंधित मतदान कर्मियों को आज आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड में मतदान से एक दिन पहले ईडी की छापेमारी, कल 43 सीटों पर वोटिंग
LIVE Blog

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार खत्म हो गया है. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर कल 13 नवंबर को मतदान होना है. इन सीटों में 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 20 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि 17 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं. इस चरण में 683 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कई बड़े नेता और मंत्री शामिल हैं. बता दें कि इन 43 सीटों के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस बार कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिलाएं और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं. 

12 November 2024
18:23 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र 
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार शाम अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसमें अगले पांच साल में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने और सरकारी नौकरी में भर्ती की अधिकतम उम्र पार कर चुके युवाओं को प्रतिमाह पांच हजार रुपए का भत्ता देने जैसे कई वादे किए गए हैं. पार्टी की मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, सांसद सुखदेव भगत सहित अन्य नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा पत्र जारी किया. 

17:16 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: विधानसभा निर्वाचन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
खूंटी जिले में दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आता है. जहां खूंटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र व तोरपा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सहित क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ, एसएसबी , जिला पुलिस बल झारखंड पुलिस जगुआर आदि चुनाव के दौरान क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के साथ पैनी नजर रखे हुए हैं. इस दौरान फोर्स लगातार क्षेत्र में मुवमेंट कर रहे हैं. वहीं तोरपा निर्वाचन क्षेत्र में फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. एसपी अमन कुमार ने बताया कि इस खूँटी के तोरपा व खूँटी निर्वाचन क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था किया गया है. जहाँ सभी मतदान केन्द्रों सहित अन्य जगहों में फोर्स तैनात रहेंगे.

 

14:31 PM

Jharkhand Election 2024:'झारखंड में बदलाव के लिए भाजपा को दें समर्थन'
सिनेमा अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज (12 नवंबर) को धनबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड के लोगों से भाजपा को समर्थन देने की अपील करते नजर आए. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि उनका झारखंड से गहरा संबंध है, विशेषकर यहां के आदिवासियों से, जिन्हें वे अपनी फिल्म "मृगया" से जोड़ते हैं. 1976 में आई इस फिल्म में मिथुन ने आदिवासी घिनुआ का किरदार निभाया था. जिसने उन्हें देश और दुनिया में एक पहचान दिलाई थी. मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा कि आज वे उसी समुदाय के बीच आकर राज्य में बदलाव का संदेश देने आए हैं.

 

13:52 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: मतदान कर्मी बूथों के लिए रवाना
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के अंतर्गत गुमला जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों – सिसई, गुमला, और बिशुनपुर – में मतदान बुधवार को होना है. इस हेतु मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री वितरित की गई और सभी मतदान कर्मियों को उनके बूथों के लिए रवाना किया गया. इस बार सामग्री वितरण की सटीक व्यवस्था के कारण कर्मियों को सहूलियत मिली। गुमला के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने मतदान कर्मियों से लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने और अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने की अपील की. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है.

13:24 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: लोहरदगा विधानसभा सीट पर चुनाव की तैयारी पूरी
लोहरदगा विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गई है. आज डीसी और एसपी की देखरेख में वेयर हाउस से ईवीएम, वीवीपैड और मतदान समाग्रियों का मिलान करके मतदान कर्मी अपने निर्धारित कलस्टर रवाना हो गए. सबसे पहले पठारी क्षेत्र पेशरार के लिए ईवीएम वीवीपैड लेकर मतदान कर्मी लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना हुए. पहली बार मतदान कराने जाने वाली महिला मतदान कर्मियों में काफी उत्साह है. इन्हें मतदान प्रक्रिया को लेकर इस बात की खुशी है कि अपना वोट पहले देने के बाद झारखंड के नवनिर्माण के लिए ये मतदान कराने की ड्यूटी निभाएंगे. डीसी ने कहा कि सभी बूथ आदर्श है और वेव कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है. जहां वेव कास्टिंग संभव नहीं है. वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एसपी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी बूथ में विधि व्यवस्था बाधित न हो.

 

13:18 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: चुनाव ड्यूटी मे तैनात एक होम गार्ड जवान की मौत 
चुनाव ड्यूटी मे तैनात एक होम गार्ड जवान की मौत ह्रदयगति रुकने से हो गई. मृतक जवान गढ़वा जिले के खरौन्धि थाना क्षेत्र के यूपी और झारखण्ड बॉर्डर के बजरमरवा चेक पोस्ट पर चुनाव ड्यूटी में था. ड्यूटी के दौरान जवान अचानक जमीन पर गिर गया. जब उसे इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भवनाथपुर लाया गया तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दी. घटना के बाद मृतक जवान का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन लाइन लाया गया. जहां एसपी दीपक पाण्डेय सहित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवान ने सलामी दी और मृतक के शव पर पुष्प अर्पित किया. एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा कि एक होम गार्ड की मौत चुनाव डुयटी के दौरान हो गई है. हम लोग आज सलामी दे रहे है जो भी मुआवजा राशि होंगी, चुनाव आयोग के निर्देशन में दिया जायगा. मृतक के परिजनों के लिए मेरी संवेदना है.

12:21 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: चतरा और सिमरिया विधानसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी रवाना 
चतरा और सिमरिया विधानसभा चुनाव को लेकर आज पोलिंग पार्टीयों दल रवाना किया गया. रवाना होने से पूर्व पोलिंग पार्टियों को ईवीएम से लेकर सभी जरूरत के दस्तावेज उपलब्ध कराए गए. ये पोलिंग पार्टी चतरा और सिमरिया दोनों विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर कुल 894 बूथों पर मतदान करायेंगें. जहां कुल आठ लाख पांच हज़ार वोटर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें. पोलिंग पार्टी आज ही सभी बूथों पर पहुंच जाएगी. इधर  जिला प्रशासन के द्वारा सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. 

 

12:19 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो का बड़ा बयान
आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि पहले चरण के लिए वोटिंग होना है. माहौल इस बार 2019 से 2024 के कुशासन के खिलाफ है. उसी के अनुरुप लोग मतदान करेंगे. पदयात्रा और चुनावी सभा में भी चीजे दिख रही है. विरोधी बताएं उनका क्या मुद्दा है एक भी मुद्दे का हल सत्ताधारी दल ने किया है, माहौल आपको चुनावी कार्यक्रम में दिखेगा, जो विचार बन रहा वही परिणाम की ओर ले जाता है. आचार संहिता में डलवा दें कब कब भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करनी है. आरोप प्रत्यारोप में मैं नहीं रहता हूं.

 

11:52 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: कोडरमा विधानसभा के लिए कल मतदान
कोडरमा विधानसभा के लिए कल होने वाले मतदान को लेकर चुनाव सामग्री देकर मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है. इसे लेकर कोडरमा के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है, जहां मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और सभी तरह के प्रपत्र देकर उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है. कोडरमा विधानसभा में 429 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 4 लाख 5 हजार 318 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और कोडरमा विधानसभा के 13 प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे.

 

11:50 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: 13 नवंबर को पहला चरण 
झारखण्ड़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है।पहले चरण के चुनांव प्रचार का शोर थम गया और अब आखरी प्रचार के आखरी वक्त में प्रत्याशी डोर टू डोर कैम्पेन में लगे हैं. इसी बीच जेएमएम ने दावा किया है कि पहले चरण में हो रहे 43 सीटों में इंडिया गठबंधन 38 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और पूरे चुनाव में बीजेपी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पायेगी. जेएमएम के इस बयान के बाद राजनितिक पारा चढ़ गया. इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अगर 37 सीटों पर जिसका दावा कर रही है और उनके गिनती अगर 36 से शुरू होती है तो हमें कोई दिक्कत नहीं. इस राज्य में जो भ्रष्टाचार इन्होंने किया है, इसका जवाब जनता चुनाव में देगी.

11:48 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: राजमहल जितने के लिए भाजपा ने लगाई पूरी ताकत
साहिबगंज के राजमहल विधानसभा में 20 नवंबर को मतदान होना हैं. जिसको लेकर सभी राजनितिक पार्टियां पूरी जोर लगाई हुई हैं और अपना-अपना जनसंपर्क अभियान चलाई हुई हैं. राजमहल सीट पर सीधे तौर पर भाजपा और जेएमएम के बीच हैं. राजमहल सीट जिसे लेकर भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा गरमाया हुआ हैं. उस सीट पर भाजपा एक बार फिर से कमल खिलाने और राज्य में एनडीए की सरकार बनाने का दावा कर रही हैं.

11:47 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: लोहरदगा के लिए मतदान कर्मियों को किया जा रहा कलस्टर रवाना
लोहरदगा विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को कलस्टर तक सुरक्षा व्यवस्था के साथ भेजने का काम किया जा रहा है. मतदान कर्मियों को सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष चुनावी सामग्री, ईवीएम और वीवीपैड देने उपलब्ध कराया गया. शांति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पुरी तरह से तैयार है. लोहरदगा के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एक दिन पूर्व 64 मतदान कर्मियों को हैली ड्रौपिंग के माध्यम से रवाना कर दिया गया है. बाकि बचे 1240 मतदान कर्मियों को आज सुरक्षा व्यवस्था के साथ सड़क मार्ग से रवाना किया जा रहा है. 

11:35 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: बोकारो यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
बोकारो में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रफीक अंसारी सहित कांग्रेस के कई युवा नेताओ ने दिया इस्तीफा. कांग्रेस पार्टी की सभी प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा. यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष रफीक अंसारी ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा पर भी हमला बोला है. उन्होंने भेदभाव करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस झामुम गठबंधन पर उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश में हमें दो सीटों पर ही समेट दिया गया है. अल्पसंख्यक समुदाय अपनी मां और सम्मान के साथ सीट भी खोने का काम की है. आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 70 सालों से अल्पसंख्यक को सभी अपना वोट बैंक समझते है. इसका उदाहरण है कि अल्पसंख्यक के संख्या बल के आधार पर उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया गया है.

11:33 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: पहले चरण के मतदान के लिए तैयारी मुकम्मल
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए तैयारी मुकम्मल की जा रही है और सभी पोलिंग ऑफिसर को रवाना किया जा रहा है. रांची के मोराबादी मैदान से इन सभी पोलिंग ऑफिसर को रवाना किया जा रहा है और वाहन कोषांग से भी सभी गाड़ियां डिस्पैच की गई है. आज शाम तक सभी क्षेत्र में यह मतदान कर्मी पहुंच जाएंगे और इसको लेकर रांची डीटीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि 750 गाड़ियां यहां से डिस्पैच की जा रही हैं. सभी सेक्टर ऑफिसर को भी भेजा जा रहा है जो कि आज शाम तक अपने-अपने निर्धारित स्थान में पहुंच जाएंगे

 

11:31 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live:चुनावी सभा करने घाटशिला पहुंचे फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती
घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में चुनावी सभा करने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन फिल्म अभिनेता सह भाजपा स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में पहुंचे. घाटशिला में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि देश और राज्य में चमत्कार देखना चाहते हैं तो भाजपा को जिताये. उन्होंने कहा कि मेरे हाथ टूटने के बावजूद भी जनता का प्यार मुझे यहां खींच लाया है. समय अभाव के कारण में आपके बीच ज्यादा देर नहीं रह पा रहा हूं, जिसका मुझे अफसोस है. भाजपा को जिताये फिर मैं यहां बड़ा फंक्शन करने आऊंगा और डांस भी करूंगा.

11:30 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में 4 लाख 54 हजार मतदाता करेंगे मतदान 
सिमडेगा जिले के सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को आयोजित चुनाव से संबंधित मतदान कर्मियों को आज आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री भी उपलब्ध कराकर जिले के विभिन्न बूथों पर रवाना किया गया. सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में 304 और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में 270 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में 243548 मतदाता 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में 209824 मतदाता 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Trending news